'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कई बड़ी फिल्में, लिस्ट में कार्तिक आर्यन और इस साउथ सुपरस्टार का नाम भी शामिल

    Dhurandhar Box Office: साल के आखिर में सिनेमाघरों में फिल्मों की भरमार जरूर है, लेकिन बॉक्स ऑफिस की असली तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं, मगर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने ऐसा तूफान मचाया है कि बाकी सभी रिलीज इसके आगे कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं.

    storm of Dhurandhar box office Kartik Aryan and South superstar Kiccha Sudeep are in the list
    Image Source: Social Media

    Dhurandhar Box Office: साल के आखिर में सिनेमाघरों में फिल्मों की भरमार जरूर है, लेकिन बॉक्स ऑफिस की असली तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं, मगर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने ऐसा तूफान मचाया है कि बाकी सभी रिलीज इसके आगे कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं. जहां एक ओर ‘धुरंधर’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर नई रिलीज फिल्में दर्शकों के लिए जद्दोजहद करती दिखाई दे रही हैं.

    रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली और इसके बाद से इसका बॉक्स ऑफिस ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता चला गया. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसका सीधा फायदा इसके कलेक्शन पर देखने को मिला है.

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती 25 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 741.90 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था. वहीं 26वें दिन भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमती नहीं दिखी. खबर लिखे जाने तक, यानी रात 8 बजे तक, ‘धुरंधर’ ने 7.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इस आंकड़े के साथ यह साफ हो गया है कि फिल्म अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह कामयाब है.

    ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को नहीं मिला दर्शकों का साथ

    25 दिसंबर को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़ के आगे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. रोमांस और म्यूजिक से सजी इस फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल सका.

    फिल्म ने अपने पहले 5 दिनों में महज 25.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. वहीं छठे दिन भी फिल्म की हालत में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला. रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म छठे दिन सिर्फ 1.16 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इससे साफ है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

    किच्चा सुदीप की ‘मार्क’ भी नहीं दिखा पाई दम

    साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मार्क’ भी 25 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है.

    फिल्म ने अपने पहले 5 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. छठे दिन भी कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात 8 बजे तक ‘मार्क’ महज 57 लाख रुपये ही जोड़ पाई, जो फिल्म की कमजोर पकड़ को साफ तौर पर दिखाता है.

    मोहनलाल की ‘वृषभ’ भी रही फीकी

    मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ भी इस समय सिनेमाघरों में मौजूद है, लेकिन ‘धुरंधर’ की सुनामी में यह फिल्म भी लगभग गुमनाम होती नजर आ रही है. बड़े नाम और दमदार कहानी के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम साबित हुई है.

    अब तक के आंकड़ों के अनुसार, ‘वृषभ’ ने 5 दिनों में दुनियाभर में सिर्फ 1.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो किसी भी बड़े स्टार की फिल्म के लिए निराशाजनक माना जा रहा है.

    ये भी पढ़ें- CBSE 10th-12th Board Exam Date: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव, देखें नई तारीखें