यामी गौतम ने ‘राष्ट्रवादी अभिनेत्री’ टैग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हूं

    Yami Gautam: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘हक’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म तीन तलाक और उससे जुड़े संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर आधारित है.

    Yami Gautam breaks silence nationalist actress tag says I only concentrate on my work
    Image Source: Social Media/X

    Yami Gautam: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘हक’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म तीन तलाक और उससे जुड़े संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर आधारित है. यामी गौतम इससे पहले भी कई ऐसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दिया गया, जैसे कि ‘लॉस्ट’, ‘आर्टिकल 370’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘ए थर्सडे’. 

    इसी वजह से हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ‘नेशनलिस्ट’ यानी राष्ट्रवादी अभिनेत्री का टैग दिया गया. हालांकि यामी गौतम ने इस लेबल को गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया है और साफ कहा कि उनका ध्यान सिर्फ अपने काम पर केंद्रित है.

    यामी ने तोड़ी चुप्पी

    अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी से पूछा गया कि हाल की फिल्मों के कारण उन्हें नेशनलिस्ट क्यों कहा जा रहा है. इस पर यामी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “लेबल है? मुझे तो पता भी नहीं था. लोग कुछ भी कह सकते हैं. आज कोई एक लेबल है, कल दूसरा. पहले मुझे अंडररेटेड कहा जाता था, उससे पहले कुछ और. ये सब बदलता रहता है. मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती.”

    यामी ने आगे बताया कि वह जो कहानियां पेश करती हैं, उनके अपने महत्व और उद्देश्य होते हैं. वह कहती हैं, “मुझे जो अवसर मिल रहे हैं और जो कहानियां मुझे सुनाने को मिल रही हैं, उनका समाज में अपना स्थान है. हम इन्हें मनोरंजन के रूप में पेश करते हैं. अगर चाहें तो उन पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा सकती थी, लेकिन हमारा काम मनोरंजन है. हमारी कोशिश रहती है कि अलग-अलग ऑडियंस, चाहे वे टियर-1, टियर-2 या टियर-3 शहरों के हों, सभी को जोड़ें और कुछ नया पेश करें.”

    दर्शकों के लिए उनका संदेश

    यामी गौतम ने यह भी कहा कि वह दर्शकों द्वारा दिए गए किसी भी लेबल का सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई कहता है कि फिल्म अच्छी है, तो वह अच्छी बात है. अगर किसी को अलग लगता है, तो वह भी ठीक है. हर दर्शक अलग होता है, और मैं उनका सम्मान करती हूं. दर्शकों ने मुझे कभी ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं हमेशा उनके लिए काम करती रही हूं.”

    ‘हक’ फिल्म और इसकी कहानी

    यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ 1985 में हुए प्रसिद्ध शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है. यह फिल्म तीन तलाक और महिलाओं के कानूनी अधिकारों के मुद्दे को उठाती है. फिल्म में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस वर्मा ने किया है और इसे 7 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा.

    यामी की यह फिल्म उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने हमेशा ही सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियों को अपनी फिल्मों में जगह दी है. उनके काम को देखकर लगता है कि वह किसी भी लेबल या टैग से प्रभावित नहीं होतीं और केवल दर्शकों तक मनोरंजन और संदेश पहुंचाने में विश्वास रखती हैं.

    यह भी पढ़ें- बिहार में हुंकार भरेंगे CM योगी आदित्यनाथ; इन जिलों में करेंगे धुआंधार चुनावी सभाएं, जानें पूरा शेड्यूल