बिहार में हुंकार भरेंगे CM योगी आदित्यनाथ; इन जिलों में करेंगे धुआंधार चुनावी सभाएं, जानें पूरा शेड्यूल

    Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी संग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

    UP CM Yogi Adityanath to hold public meetings for Bihar Assembly Election 2025
    Image Source: ANI

    Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी संग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सीवान, भोजपुर और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

    सुबह का कार्यक्रम: लखनऊ से गोरखपुर और सीवान

    सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे लखनऊ से कार द्वारा अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 10:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद विशेष विमान से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे 10:50 बजे पहुंचेंगे. सीवान में उनका कार्यक्रम 11:10 बजे हेलीपैड राजपुर खेल मैदान, रघुनाथपुर में शुरू होगा. यहां वे पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे.

    भोजपुर और बक्सर में करेंगे जनता को संबोधित

    योगी आदित्यनाथ 12:40 बजे हेलीपैड झउऑ डुमरिया, प्रखंड शाहपुर पहुंचेंगे और 12:45 बजे जनसभा स्थल पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. दोपहर 2:10 बजे मुख्यमंत्री बक्सर हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वे आईटीआई ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे और पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

    शाम को लखनऊ वापसी

    कार्यक्रमों के बाद योगी आदित्यनाथ 3:05 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे और 3:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 3:50 बजे वे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे और 4:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अंततः 4:45 बजे वे कार द्वारा 5 कालीदास मार्ग, लखनऊ वापस पहुँचेंगे. 

    ये भी पढ़ें: 243 सीटों पर मैदान में 2616 उम्मीदवार, 41% प्रत्याशी पहली बार लड़ रहे... जानें बिहार चुनाव की खास बातें