Virat Kohli Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए इंदौर में वनडे सीरीज के अंतिम मैच में शतक जमाया. टीम इंडिया को 338 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, और मैच के दौरान विकेट लगातार गिर रहे थे. ऐसे मुश्किल हालातों में कोहली ने अकेले संघर्ष करते हुए 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस प्रदर्शन के साथ ही कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए.
कोहली के लिए इंदौर का होलकर स्टेडियम हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. इससे पहले की चार पारियों में उन्हें यहां एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे और कुल रन केवल 99 ही बने थे. इस बार कोहली ने सभी बाधाओं को पार करते हुए शतक जड़ा और दर्शकों के लंबे इंतजार को समाप्त किया. यह वनडे में उनका 54वां शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 85वां शतक साबित हुआ. इस शतक ने उनकी स्थिरता और कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया.
Take a bow @imVkohli!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
He departs after a fantastic knock of 124 runs.#TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/iade3iJmHJ
मुश्किल परिस्थितियों में शतक
इस मैच में शुरुआत से ही टीम इंडिया दबाव में थी. टीम का स्कोर सिर्फ 28 रन था, जब कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए और कोहली क्रीज पर आए. इसके बाद केवल 71 रन तक टीम के चार विकेट गिर गए. स्थिति इतनी मुश्किल थी कि हार का खतरा नजर आने लगा.
इस दौरान कोहली को नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला, और दोनों ने मिलकर 88 रन की साझेदारी की. पहले कोहली और फिर नीतीश ने अर्धशतक पूरा किया. नीतीश के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा भी जल्दी आउट हो गए, और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 178 रन रह गया. इसी समय हर्षित राणा ने कोहली का समर्थन किया और कोहली ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शतक पूरा किया.
इससे पहले सीरीज के पहले मैच में कोहली 93 रन पर आउट हुए थे और ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार बने थे. लेकिन इस बार उन्होंने इस बार का अंतर कम करते हुए शतक पूरा किया.
सचिन और सहवाग के रिकॉर्ड तोड़े
इस शतक ने कोहली को एक नया रिकॉर्ड भी दिलाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया. इस मैच में उनका यह कीवी टीम के खिलाफ 7वां वनडे शतक साबित हुआ, जिससे उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और रिकी पॉन्टिंग (दोनों 6-6 शतक) को पीछे छोड़ दिया.
सिर्फ वनडे ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भी कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 शतक के साथ शीर्ष पर हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, जो रूट और जैक कैलिस (तीनों के 9-9 शतक) से अधिक शतक बनाए हैं. इसके अलावा कोहली अब सबसे ज्यादा 35 अलग-अलग वेन्यू पर वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, इस रिकॉर्ड में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (34) को पीछे छोड़ा.