Medium Caliber Ammunition Facility: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित मीडियम कैलिबर एम्युनिशन फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब वे निजी क्षेत्र के ऐसे रक्षा संयंत्र देखते हैं, तो उन्हें केवल एक फैक्ट्री नहीं दिखाई देती, बल्कि नया संकल्प, नई ऊर्जा और नवाचार नजर आता है.
राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि एक समय था जब भारत में रक्षा उत्पादन लगभग पूरी तरह सार्वजनिक क्षेत्र तक सीमित था और निजी कंपनियों की भूमिका बहुत कम थी. लेकिन बीते वर्षों में इस सोच में बदलाव आया. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इसे बदलने के प्रयास किए गए, और आज निजी क्षेत्र रक्षा उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहा है, जिससे देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
#WATCH | Maharashtra | Defence Minister Rajnath Singh inaugurates a Medium Calibre Ammunition Facility constructed by Solar Industries in Nagpur pic.twitter.com/ZX0LggK68k
— ANI (@ANI) January 18, 2026
रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि निजी कंपनियों की भागीदारी से केवल उत्पादन बढ़ा ही नहीं है, बल्कि नई रोजगार संभावनाएं भी पैदा हुई हैं. इसके अलावा, इससे भारत को वैश्विक रक्षा बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाने में मदद मिली है.
मीडियम कैलिबर एम्युनिशन फैसिलिटी की विशेषताएं
नागपुर में बनी यह अत्याधुनिक फैसिलिटी सौर उद्योग द्वारा स्थापित की गई है. यहाँ आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से मीडियम कैलिबर गोला-बारूद का उत्पादन किया जाएगा. इसका सीधा लाभ भारतीय सशस्त्र बलों को मिलेगा, क्योंकि उन्हें समय पर उच्च गुणवत्ता वाला एम्युनिशन उपलब्ध होगा और आयात पर निर्भरता कम होगी.
रक्षा मंत्री ने इस फैसिलिटी के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को मजबूती मिलेगी. यह कदम न सिर्फ उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि देश की रक्षा क्षमताओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
आधुनिक युद्ध की चुनौतियां और भारतीय सशस्त्र बल
राजनाथ सिंह ने युद्ध के बदलते स्वरूप पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज युद्ध केवल बंदूक और गोलियों तक सीमित नहीं है. आधुनिक युद्ध में साइबर स्पेस, ड्रोन, मोबाइल उपकरण, अंतरिक्ष और मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन बदलते हालात के अनुसार खुद को तेजी से अपग्रेड किया है, जो देश के लिए गर्व की बात है.
पहलगाम हमले और जवाबी कार्रवाई
इस दौरान रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, और यह कार्रवाई भारतीय सशस्त्र बलों पर जनता के विश्वास और भरोसे का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता ने मुंबई मैराथन में लिया भाग, पीएम मोदी के इस संदेश को अपनाने की अपील