हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए शुभमन गिल, क्या खेलेंगे गुवाहाटी टेस्ट? जानें ताजा हेल्थ अपडेट

    भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की स्थिति को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गर्दन की परेशानी के कारण रिटायर हर्ट होने वाले गिल अब अस्पताल से तो डिस्चार्ज हो चुके हैं.

    Will Shubman Gill play Guwahati Test health update
    Image Source: ANI

    Shubman Gill Health Update: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की स्थिति को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गर्दन की परेशानी के कारण रिटायर हर्ट होने वाले गिल अब अस्पताल से तो डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन वे अभी दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट नहीं माने जा रहे. गिल के खेलने को लेकर अनिश्चितता के चलते गुवाहाटी टेस्ट में भारत की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

    पहली पारी में अचानक आई चोट

    कोलकाता में बल्लेबाजी के दौरान 35वें ओवर में गिल मैदान पर उतरे. शुरुआती दो गेंदें खेलने के बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन स्वीप शॉट की कोशिश में उनकी गर्दन में अचानक तेज ऐंठन होने लगी. दर्द की गंभीरता को देखते हुए फिजियो तुरंत मैदान में आए और गिल को वापस ले जाया गया.

    भारत की पहली पारी में वे मात्र 4 रन ही बना सके. इसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया जहां गर्दन को सपोर्ट देने के लिए उन्हें नेक ब्रेस पहनाया गया था.

    अस्पताल से रविवार शाम को डिस्चार्ज

    गर्दन में लगातार दर्द और जकड़न की वजह से शनिवार को गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां कई मेडिकल जांचें की गईं. रविवार शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है.

    हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. गुवाहाटी में 22 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, और टीम मंगलवार को कोलकाता से गुवाहाटी रवाना होगी.

    गिल के न खेलने पर कप्तानी संभालेंगे पंत

    क्योंकि गिल को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी, ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान ऋषभ पंत ने संभाली थी. यदि गिल गुवाहाटी टेस्ट से भी बाहर रहते हैं, तो पंत ही भारतीय टीम के कप्तान के रूप में नजर आएंगे.

    टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पूरी क्षमता के साथ फिट न होने की स्थिति में गिल का खेलना भारतीय टीम और उनके खुद के करियर के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

    सीरीज में भारत पीछे, दूसरे टेस्ट में जीत जरूरी

    भारतीय टीम को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 93 रन पर ढेर हो गई. इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

    अब भारत के लिए दूसरा टेस्ट “करो या मरो” जैसा मैच हो चुका है. सीरीज बचाने के लिए भारत को गुवाहाटी में जीत दर्ज करनी ही होगी.

    गिल की फिटनेस पर अंतिम फैसला जल्द

    मेडिकल टीम गिल की रिकवरी पर नज़र बनाए हुए है. अगले 24–48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर यह तय होगा कि वे गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. खिलाड़ियों के लिए गर्दन की ऐंठन सामान्य चोटों से अलग मानी जाती है, क्योंकि इससे बैटिंग तकनीक, स्कैनिंग और फुटवर्क प्रभावित होता है.

    ये भी पढ़ें- 'ऑपेरशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था, फिल्म तो अभी शुरू भी नहीं हुई...' सेना प्रमुख की पाकिस्तान को चेतावनी