रोहित-विराट लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास? जानें BCCI के बड़े अधिकारी ने इन अटकलों पर क्या कहा

    Virat And Rohit ODI Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही भारत ने एक नया इतिहास रच दिया, लेकिन इसी जश्न के बीच दो दिग्गज सितारों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसा फैसला लिया, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से तुरंत संन्यास की घोषणा कर दी. 

    Will Rohit-Virat retire from international cricket A senior BCCI official has confirmed it
    Image Source: ANI/ File

    Virat And Rohit ODI Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही भारत ने एक नया इतिहास रच दिया, लेकिन इसी जश्न के बीच दो दिग्गज सितारों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसा फैसला लिया, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से तुरंत संन्यास की घोषणा कर दी. 

    इसके कुछ हफ्तों बाद, टीम इंडिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, और 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया.

    राजीव शुक्ला ने फेयरवेल और रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

    इन अटकलों के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्थिति साफ कर दी है. यूपी टी20 लीग के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित और विराट को तेंदुलकर जैसा शानदार फेयरवेल दिया जाएगा, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, "वो रिटायर कब हुए हैं? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं."

    राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि बीसीसीआई की नीति साफ है, "हम किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए नहीं कहते. खिलाड़ी खुद फैसला लेते हैं, और बोर्ड उनके निर्णय का सम्मान करता है."

    फेयरवेल की चिंता पर भी दिया जवाब

    जब यह सवाल उठाया गया कि जब ये दोनों खिलाड़ी संन्यास लेंगे, तब क्या उन्हें उचित फेयरवेल मिलेगा? इस पर शुक्ला ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में कहा, "पुल आएगा, तभी तो बताएंगे कि उसे कैसे पार करना है. अभी से फेयरवेल की चिंता क्यों कर रहे हैं?" उन्होंने कहा, "विराट फिट हैं, रोहित शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तो वो खेल ही रहे हैं."

    यह भी पढ़ें- गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तलाक का चर्चा कितना सही? सुनीता आहूजा ने खुद बता दी सच्चाई