Sunita Ahuja Bond With Govinda: हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और सुनीता ने तलाक की अर्जी दे दी है. सोशल मीडिया से लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स तक, इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया. लेकिन जब सच्चाई की परतें खुलीं, तो तस्वीर कुछ और ही निकली.
जब इन खबरों को लेकर अमर उजाला ने गोविंदा के मैनेजर से सीधे बातचीत की, तो उन्होंने इन सभी दावों को पूरी तरह से अफवाह और झूठा करार दिया. उनका साफ कहना है कि ना तो तलाक की कोई अर्जी दी गई है, और ना ही कपल के बीच किसी तरह की अनबन है.
सुनीता की भावुक बातों ने जीता दिल
इसी बीच, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में अपने पति के लिए जो प्यार और भावनाएं जाहिर कीं, उसने यह साफ कर दिया कि उनका रिश्ता अब भी मजबूत और गहरा है. उन्होंने ‘ईट ट्रैवल रिपीट’ को दिए इंटरव्यू में कहा, "गोविंदा को मेरी तरह कोई नहीं जान सकता. मैंने उन्हें जितना प्यार किया है, उतना कोई कर ही नहीं सकता."
90 के दशक वाले गोविंदा को करती हैं मिस
सुनीता ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें 90 के दशक के चुलबुले और सुपरहिट हीरो गोविंदा की बहुत याद आती है. उन्होंने कहा, "मुझे पुराना गोविंदा बहुत याद आता है. मेरा ची ची, तू आजा वापस... ची ची, आजा मेरे पास." इस भावुक अपील से यह साफ है कि उनके दिल में अपने पति के लिए आज भी वही प्यार और अपनापन ज़िंदा है.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 की होने वाली है धमाकेदार वापसी! जानिए कब, कहां और कैसे देखें सलमान खान का सुपरहिट शो