पति से हो गई बहस, गुस्से में पत्नी ने दांत से काट डाली जीभ, फिर चबाकर निगल गई, मामला जान कांप उठेगी रूह

    खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में आगबबूला पत्नी ने पति की जीभ काट डाली. इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने पति की कटी जीभ को निगल भी लिया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

    wife cut tongue of husband by teeth in gaya
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    गया: बिहार के गया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में आगबबूला पत्नी ने पति की जीभ काट डाली. इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने पति की कटी जीभ को निगल भी लिया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

    कहासुनी से हिंसा तक

    जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात छोटे दास और उनकी पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर बहस शुरू हुई. कहासुनी धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने आपा खो दिया और छोटे दास की जीभ को दांतों से काट डाला. गांव वालों का कहना है कि महिला ने जीभ का टुकड़ा निगल भी लिया, जिससे लोग और भी ज्यादा डर गए.

    घायल पति अस्पताल में भर्ती

    घटना होते ही परिजनों ने छोटे दास को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां खून काफी बह चुका था. खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मीना राय ने बताया कि रात में एक मरीज आया था, जिसकी पत्नी ने उसकी जीभ काट दी थी. ज्यादा खून बहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. राहत की बात यह है कि घायल व्यक्ति अब खतरे से बाहर है.

    पुलिस को शिकायत का इंतजार

    इस घटना के 24 घंटे गुजरने के बावजूद अभी तक खिजरसराय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग पूछ रहे हैं कि मामूली बात पर ऐसा खौफनाक कदम आखिर क्यों उठाया गया.

    ये भी पढ़ें: 'महुआ के बउआ हम ही हैं', तेज प्रताप यादव ने फिर चुनाव लड़ने की कही बात, बनाएंगे नई पार्टी?