'महुआ के बउआ हम ही हैं', तेज प्रताप यादव ने फिर चुनाव लड़ने की कही बात, बनाएंगे नई पार्टी?

    Tej Pratap Yadav: क्या बिहार की राजनीति एक बार फिर बड़ा मोड़ लेने जा रही है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तेज प्रताप यादव के एक वीडियो ने इस सवाल को हवा दे दी है.

    Tej-Pratap-Yadav-talks-contesting-elections-mahua-form-a-new-party
    Image Source: ANI/ File

    Tej Pratap Yadav: क्या बिहार की राजनीति एक बार फिर बड़ा मोड़ लेने जा रही है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तेज प्रताप यादव के एक वीडियो ने इस सवाल को हवा दे दी है. वीडियो में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव महुआ क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद करते नजर आ रहे हैं और कहते हैं,"महुआ के बउआ हम ही हैं, कहां जाएंगे, जरूर आएंगे." इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर महुआ से मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन इस बार नई पार्टी के साथ या फिर निर्दलीय के रूप में.

    महुआ से भावनात्मक जुड़ाव

    2015 में तेज प्रताप ने पहली बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की. राजद के टिकट पर जीतने के बाद वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने. महुआ के लोगों से उनके संबंध काफी गहरे माने जाते हैं. उनके कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज जैसी बड़ी योजना की घोषणा की गई, जो अब जमीन पर उतर चुकी है और उन्हें एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित करती है.

    हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप को महुआ से टिकट नहीं मिला. पार्टी ने मुकेश रोशन को मैदान में उतारा और तेज प्रताप को हसनपुर भेजा गया. हसनपुर से वे विधायक जरूर बने, लेकिन इस बदलाव ने राजद नेतृत्व और तेज प्रताप के रिश्तों में खटास पैदा कर दी. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यहीं से तेज प्रताप की 'स्वतंत्र राजनीति' की पृष्ठभूमि तैयार होने लगी थी.

    राजद से दूरी, नई पार्टी की तैयारी

    तेज प्रताप यादव इन दिनों न केवल पार्टी से बल्कि परिवार से भी दूरी बनाए हुए हैं. अनुष्का यादव विवाद के बाद वे सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर अकेले राह तय कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वे अब खुद की पार्टी बना सकते हैं और बिहार की राजनीति में अपनी स्वतंत्र पहचान गढ़ना चाहते हैं. महुआ से दोबारा चुनाव लड़ना उनकी इसी रणनीति की पहली कड़ी हो सकती है.

    क्या कहते हैं तेज प्रताप के संकेत?

    वायरल वीडियो भले ही हल्के-फुल्के अंदाज़ में हो, लेकिन इसका राजनीतिक संदेश बहुत गहरा है. "महुआ के बउआ हम ही हैं"— यह बयान साफ इशारा करता है कि तेज प्रताप अपनी पुरानी जमीन पर दोबारा पैर जमाने को तैयार हैं. चुनाव भले अभी दूर हो, लेकिन उनकी सक्रियता, जन संवाद और वीडियो कॉल्स यह संकेत दे रहे हैं कि तेज प्रताप अब “फुल एक्शन मोड” में हैं.

    ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा... टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग