कौन था वो पायलट? जो उड़ा रहे थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का विमान; कई साल का है एक्सपीरिएंस

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बुधवार का दिन एक गहरे सदमे और काले अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Who Was Captain Sahil madan and officer shambhavi pathak dies in ajit pawar plane crash
Image Source: Social Media

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बुधवार का दिन एक गहरे सदमे और काले अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हृदयविदारक हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई.


विमान की कमान अनुभवी पायलट कैप्टन साहिल मदान और फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक के हाथों में थी. कैप्टन साहिल मदान ने साल 2010 से कमर्शियल विमान उड़ाए और एयर चार्टर सर्विस तथा विनफ्लाई जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में काम किया. वर्तमान में वे VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े थे. हादसे के समय विमान एक Learjet 45 (VT-SSK) था, जिसका कुल वजन 9752 किलोग्राम था. VSR Ventures Pvt Ltd, दिल्ली की एक प्राइवेट एविएशन कंपनी, 2011 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी केवल विमान किराए पर देने तक सीमित नहीं थी, बल्कि एविएशन कंसल्टेंसी भी प्रदान करती थी. कंपनी के मालिक कैप्टन विजय सिंह और कैप्टन रोहित सिंह हैं. उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर 2023 को भी उनके एक प्लेन का हादसा मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ था.

हादसे की भयावह स्थिति

हादसा बुधवार सुबह 8:45 से 9:15 बजे के बीच हुआ. अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें जिला परिषद चुनाव से संबंधित चार बड़ी सभाओं को संबोधित करना था. बारामती रनवे पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान तकनीकी खराबी का शिकार हुआ और रनवे के बजाय पास के एक खेत में जा गिरा. जमीन से टकराते ही विमान के परखच्चे उड़ गए और उसमें भीषण आग लग गई. मृतक यात्री इस हादसे में शामिल थे – अजित पवार, उनके निजी सहायक (PA), सुरक्षा गार्ड, और दोनों पायलट.

DGCA ने पुष्टि की

नागरी विमान वाहतूक संचालनालय (DGCA) ने हादसे में सभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. विमान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है. DGCA ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

राजनीतिक और सामाजिक असर

अजित पवार आज बारामती में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे. उनकी मौत की खबर के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. घटनास्थल पर प्रशासन और राहत-बचाव दल की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. यह हादसा महाराष्ट्र की राजनीति और NCP के लिए एक गहरा सदमा लेकर आया है. अजित पवार ने चार दशक से राज्य की सियासत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब उनका असमय निधन पूरी राजनीतिक दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें: 4 दशक, 7 जीत और एक विरासत, कैसे अजित पवार बने महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे मजबूत नाम?