Ajit Pawar Death Baramati Plane Crash: महाराष्ट्र की राजनीति में जिन नामों ने दशकों तक असर छोड़ा है, उनमें अजित पवार एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. अपने चाचा शरद पवार के मार्गदर्शन में राजनीति की बारीकियां सीखने वाले अजित पवार पिछले चार दशक से अधिक समय से राज्य की सियासत में सक्रिय हैं. वह महाराष्ट्र के आठवें उपमुख्यमंत्री रहे हैं और अलग-अलग सरकारों में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से पहचाने जाने वाले अजित पवार ने 1980 के दशक में शरद पवार की छत्रछाया में राजनीति में कदम रखा. शुरुआती दौर में उन्होंने संगठन और सहकारिता से जुड़ी जिम्मेदारियों के जरिए अपनी पहचान बनाई. साल 1991 में उन्हें पहली बड़ी चुनावी सफलता मिली, जब उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. हालांकि, पारिवारिक और राजनीतिक संतुलन के चलते उन्होंने यह सीट अपने चाचा शरद पवार के लिए खाली कर दी, जिसके बाद शरद पवार केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री बने.
बारामती बना राजनीतिक आधार
इसी दौर में अजित पवार ने अपने राजनीतिक करियर की दिशा महाराष्ट्र की ओर केंद्रित की. उन्होंने परिवार के गढ़ माने जाने वाले बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक बने. इसके बाद यह सीट उनकी राजनीतिक पहचान का केंद्र बन गई. उन्होंने सात बार इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2019 में तो 1.65 लाख से ज्यादा मतों के भारी अंतर से जीत हासिल कर अपनी मजबूत पकड़ साबित की.
शरद पवार की विरासत को आगे बढ़ाया
साल 1982 में औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश करने के बाद अजित पवार ने सहकारी क्षेत्र से अपनी शुरुआत की. वह एक सहकारी चीनी कारखाने के बोर्ड से जुड़े और बाद में पुणे सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने, जहां उन्होंने करीब 16 वर्षों तक नेतृत्व किया. लोकसभा और विधानसभा दोनों स्तरों पर अनुभव हासिल करने के बाद उन्होंने राज्य की राजनीति में खुद को स्थापित किया.
सियासी वारिस के रूप में पहचान
लगातार जीत और संगठन पर पकड़ के दम पर अजित पवार को शरद पवार का सियासी उत्तराधिकारी माना जाने लगा. 1995 से लेकर 2024 तक उन्होंने बारामती विधानसभा सीट से 1995, 1999, 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 में जीत दर्ज की. अपने लंबे राजनीतिक सफर में उन्होंने न केवल खुद को एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित किया, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी स्थायी मौजूदगी भी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, बड़े हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार भी थे सवार