कातिल घर के अंदर था, रील बनाती लड़की की रियल लाइफ खत्म; पाकिस्तान में TikTok स्टार सना खान को किसने मारा?

    इस्लामाबाद की पॉश गलियों में एक खौफनाक वारदात ने पूरे पाकिस्तान को हिला दिया है. 17 साल की टिक-टॉक स्टार और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    Who killed TikTok star Sana Khan in Pakistan
    TikTok स्टार सना खान | Photo: (Instagram/sanayousaf22)

    इस्लामाबाद की पॉश गलियों में एक खौफनाक वारदात ने पूरे पाकिस्तान को हिला दिया है. 17 साल की टिक-टॉक स्टार और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

    मामले में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है, वो यह कि सना की हत्या किसी बाहरी हमलावर ने नहीं, बल्कि एक 'पहचाना गया मेहमान' कर गया. यह मेहमान उनके घर आया और दो गोलियां मारकर फरार हो गया.

    क्या यह ऑनर किलिंग थी? 

    अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना की मौत को लेकर कई थ्योरीज सामने आ रही हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. सना यूसुफ, जो कि चित्राल से ताल्लुक रखती थीं, अपने कंटेंट से सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत चुकी थीं. 

    ये भी पढ़ेंः क्या IPL Final हार जाएगी RCB? टीम की ये कमजोरियां विराट कोहली पर पड़ सकती हैं भारी, अभी जान लीजिए