90 दिन टैरिफ पर रोक, किसने दिया ट्रंप को ये सुझाव? जानें कैसे माने अमेरिकी राष्ट्रपति

    America Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनियाभर के देशों पर टैरिफ (शुल्क) लगाने की नीति अपना रहे हैं. लेकिन बुधवार को उन्होंने ऐसा फैसला लिया जिससे सब हैरान रह गए. ट्रंप ने टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने की घोषणा कर दी.

    90 दिन टैरिफ पर रोक, किसने दिया ट्रंप को ये सुझाव? जानें कैसे माने अमेरिकी राष्ट्रपति
    Image Source: ANI

    America Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनियाभर के देशों पर टैरिफ (शुल्क) लगाने की नीति अपना रहे हैं. लेकिन बुधवार को उन्होंने ऐसा फैसला लिया जिससे सब हैरान रह गए. ट्रंप ने टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने की घोषणा कर दी. ये फैसला उस वक्त आया जब दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही थी और जानकार आने वाली मंदी की आशंका जता रहे थे.

    पहले टैरिफ लगाने पर अड़े थे ट्रंप

    ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हाल के दिनों में उन्होंने बार-बार कहा था कि टैरिफ लागू रहेंगे, और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा था, “कभी-कभी आपको अपनी दवा लेनी पड़ती है. “मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं.” “शांत रहो! सब ठीक हो जाएगा. यह खरीदने का शानदार समय है. लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्होंने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी. यह रोक उन्होंने सिर्फ चीन को छोड़कर बाकी देशों के लिए लगाई.

    ट्रंप का मन किसने बदला?

    Voxnews.Al की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने. उन्होंने ट्रंप को समझाया कि इस वक्त टैरिफ को रोक देना बेहतर होगा. बेसेन्ट ने ट्रंप से मार-ए-लागो में मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर इस मुद्दे को संभाल रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेसेन्ट और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप को शांत और सोच-समझकर फैसले लेने की सलाह दी.

    यह भी पढ़े: Su-35 फाइटर जेट क्यों बनता जा रहा दुनिया की पहली पसंद? ईरान के बाद अब इस देश ने भी खरीदा

    बेसेन्ट ने की लगातार कोशिशें

    रविवार को वाशिंगटन लौटते ही बेसेन्ट ने ट्रंप को मनाने का काम शुरू कर दिया. उन्होंने राष्ट्रपति को सलाह दी कि वे दूसरे देशों के साथ बातचीत पर ध्यान दें. उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत अच्छे संवाददाता (कम्युनिकेटर) हैं. बेसेन्ट ने यह भी कहा कि बाजार स्थिरता चाहता है, इसलिए राष्ट्रपति को अपने अंतिम लक्ष्य को साफ़ करना चाहिए.

    व्हाइट हाउस में हुई अहम बैठक

    बुधवार को ट्रंप ने अपने शीर्ष आर्थिक सलाहकारों को व्हाइट हाउस बुलाया. इस बैठक में बेसेन्ट और उनके सहयोगी लुटनिक ने बताया कि दूसरे देशों से लगातार कॉल्स आ रही हैं, जो बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्रंप से कहा कि अगर टैरिफ कुछ समय के लिए रोक दिए जाएं, तो उन्हें इन देशों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा. इसके बाद ट्रंप ने 90 दिन की टैरिफ रोक की घोषणा कर दी.