बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी हो रही सच! भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और जापान में मचेगी बड़ी तबाही?

    Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, बुल्गारिया की एक प्रसिद्ध दृष्टिहीन भविष्यवक्ता थीं. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो वर्षों बाद चौंकाने वाली सटीकता के साथ सच साबित हुईं.

    Who is Baba Vanga and Her 2025 predictions for India Pakistan and America explained
    Image Source: Internet

    Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, बुल्गारिया की एक प्रसिद्ध दृष्टिहीन भविष्यवक्ता थीं. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो वर्षों बाद चौंकाने वाली सटीकता के साथ सच साबित हुईं. 9/11 आतंकी हमला हो या COVID-19 महामारी, 2004 की सुनामी हो या रूस-यूक्रेन तनाव इन सभी को लेकर बाबा वेंगा पहले ही चेतावनी दे चुकी थीं. अब सबकी नजर उनकी 2025 की भविष्यवाणियों पर है, जो हाल की घटनाओं को देखते हुए हैरान कर रही हैं.   

    2025 में प्राकृतिक तबाही की चेतावनी

    बाबा वेंगा ने 2025 के लिए भयंकर प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी. इसमें वैश्विक स्तर पर सूखा, बाढ़, तीव्र भूकंप और असामान्य तापमान में वृद्धि शामिल है. हाल ही में अफगानिस्तान में आए भूकंप ने 500 से अधिक लोगों की जान ले ली. म्यांमार में मार्च में आए भूकंप ने भी भारी तबाही मचाई. रूस में आए भूकंप और उसके बाद अमेरिका और जापान के तटीय क्षेत्रों में सुनामी का खतरा, इन सभी घटनाओं ने बाबा वेंगा की चेतावनियों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.

    भारत-पाकिस्तान: क्या 2025 में युद्ध का खतरा?

    बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर एक महायुद्ध की आशंका जताई थी. हालांकि उन्होंने किसी विशेष देश का नाम नहीं लिया, लेकिन इस भविष्यवाणी को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित टकराव की ओर इशारा कर सकती है. भूतकाल में उनकी कई युद्ध संबंधी भविष्यवाणियां सटीक साबित हुई हैं, इसलिए इन आशंकाओं को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता.

    अमेरिका में आर्थिक और प्राकृतिक संकट 

    वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2025 में अमेरिका आर्थिक अस्थिरता और प्राकृतिक आपदाओं से जूझेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने कई देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ दिए हैं, जिससे वैश्विक व्यापार प्रणाली पर असर पड़ा है. उन्होंने अमेरिका के पश्चिमी तट पर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप की भी भविष्यवाणी की थी. हाल ही में रूस के कामचटका में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अमेरिका और जापान में सुनामी का खतरा बढ़ गया है.
     
    जापान को लेकर डबल चेतावनी

    जापान को लेकर न केवल बाबा वेंगा, बल्कि जापान के भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी, जिन्हें 'जापानी बाबा वेंगा' कहा जाता है, ने भी चेतावनी दी है. तात्सुकी का दावा है कि 2025 में जापान में एक विशाल सुनामी आ सकती है, जो 2011 की तोहोकु आपदा से तीन गुना अधिक घातक होगी. इस डबल चेतावनी ने जापान को लेकर चिंता और बढ़ा दी है.

    भारत में बढ़ रही प्राकृतिक आपदाएं

    भारत भी बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी के दायरे में है. पंजाब में हालिया बाढ़ ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में भारी बारिश, भूस्खलन और नदी-नालों का उफान जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है. उन्होंने भारत में भयंकर भूकंप और बाढ़ की चेतावनी दी थी, जो अब सच होती दिखाई दे रही है.

    ये भी पढ़ें: भूकंप में महिलाओं के लिए मुसीबत बना तालिबानी फरमान, मलबे में फंसी रहीं, राहत कर्मियों ने छुआ तक नहीं