कौन हैं अविवा बेग, जो बनने वाली हैं वाड्रा परिवार की बहू

    Who is Aviva Baig: राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों गांधी–वाड्रा परिवार की एक निजी खुशखबरी चर्चा में है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में अवीवा बेग को चुन लिया है

    Who is Aviva Baig soon to become priyanka gandhi daughtrer in law
    Image Source: Social Media

    Who is Aviva Baig: राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों गांधी–वाड्रा परिवार की एक निजी खुशखबरी चर्चा में है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में अवीवा बेग को चुन लिया है. दोनों ने हाल ही में बेहद निजी और सीमित लोगों की मौजूदगी में सगाई की रस्म पूरी की.

    सूत्रों के मुताबिक, रेहान और अवीवा पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं. लंबे रिश्ते के बाद रेहान ने अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी के साथ स्वीकार किया. दोनों परिवारों की सहमति के बाद यह रिश्ता औपचारिक रूप से तय कर दिया गया.

    कौन हैं रेहान वाड्रा की होने वाली जीवनसाथी अवीवा बेग

    अवीवा बेग मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार वाड्रा परिवार के बेहद करीबी लोगों में गिना जाता है. पढ़ाई के मामले में अवीवा का बैकग्राउंड भी काफी मजबूत रहा है. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में स्नातक की डिग्री हासिल की.

    कला और क्रिएटिविटी में बनाई अलग पहचान

    अवीवा बेग सिर्फ किसी राजनीतिक परिवार से जुड़ा नाम नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से खुद की अलग पहचान बनाई है.वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. उनकी फोटोग्राफी न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स और नामी प्रकाशनों में भी प्रकाशित हो चुकी है. बीते कुछ वर्षों में उन्होंने कई चर्चित आर्ट एग्जिबिशन में हिस्सा लिया है, जिनमें ‘द इल्यूजरी वर्ल्ड’ (2019) और ‘यू कैनॉट मिस दिस’ (इंडिया आर्ट फेयर 2023) शामिल हैं. उनकी कला का केंद्र सामाजिक विषय और आम लोगों की अनकही कहानियां रही हैं.

    सामाजिक मुद्दों पर फोकस करती है उनकी फोटोग्राफी

    अवीवा की फोटोग्राफी सिर्फ खूबसूरती तक सीमित नहीं है. वह अपने कैमरे के जरिए सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण और मानवीय संवेदनाओं को सामने लाने का प्रयास करती हैं. उनका मानना है कि कला समाज में बदलाव का सशक्त माध्यम हो सकती है.

    खेल, प्रकृति और यात्राओं से गहरा लगाव

    अवीवा बेग एक राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें प्रकृति और यात्रा का बेहद शौक है. जंगल, पहाड़ और रेगिस्तान जैसी जगहों पर घूमते हुए वह अपनी फोटोग्राफी के जरिए उन कहानियों को कैद करती हैं, जो अक्सर अनदेखी रह जाती हैं. वह एक ट्रैवलर के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर स्थानीय जीवन, संस्कृति और संघर्षों को अपने लेंस में उतारती रही हैं.

    अलग-अलग रास्ते, एक साझा सफर

    जहां रेहान वाड्रा अक्सर अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में नजर आते हैं, वहीं अवीवा अपनी क्रिएटिव दुनिया में सक्रिय रहती हैं. दोनों की राहें भले ही अलग हों, लेकिन सोच और समझ ने उन्हें एक मजबूत रिश्ते में बांध दिया है.गांधी–वाड्रा परिवार में इस नई शुरुआत को लेकर जश्न और उत्साह का माहौल है, वहीं यह सगाई सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

    यह भी पढ़ें: भय और भ्रष्टाचार से बाहर निकलेगा बंगाल, कोलकाता में बोले गृह मंत्री अमित शाह