Amit Shah In Bengal: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों बंगाल दौरे पर हैं. कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा स्थिति पर तीखा हमला करते हुए बीजेपी के सत्ता में आने पर बड़े बदलावों का भरोसा दिलाया.
अमित शाह ने कहा कि बीते 14–15 वर्षों में पश्चिम बंगाल की पहचान डर और भ्रष्टाचार से जुड़ गई है. उन्होंने दावा किया कि 15 अप्रैल 2026 के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर हालात पूरी तरह बदलेंगे.गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में विकास की रफ्तार तेज की जाएगी और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बंगाल की संस्कृति और गौरव को पुनर्जीवित करने का वादा
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी का लक्ष्य बंगाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को फिर से जीवंत करना है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान व्यक्तित्वों का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी उन्हीं के सपनों का बंगाल बनाने की दिशा में काम करेगी.
Live from the press conference in Kolkata, West Bengal.
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2025
পশ্চিমবঙ্গের কলকাতা থেকে সরাসরি সাংবাদিক সম্মেলন। https://t.co/cpiLQd4IKO
टीएमसी शासन पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि लंबे समय से राज्य में कुशासन, भ्रष्टाचार और अवैध घुसपैठ के कारण आम जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जी रही है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यदि बीजेपी की सरकार बनती है, तो विकास, विरासत और गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी.
30 दिसंबर का ऐतिहासिक महत्व बताया
अमित शाह ने 30 दिसंबर को भारत के लिए गौरव का दिन बताया. उन्होंने कहा कि इसी दिन वर्ष 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का तिरंगा फहराया था. उन्होंने इसे स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक पड़ाव बताते हुए कहा कि आज का दिन बंगाल के लिए विशेष महत्व रखता है.
अप्रैल तक निर्णायक होगा बंगाल का राजनीतिक दौर
अपने संबोधन के अंत में अमित शाह ने कहा कि आने वाले महीनों में बंगाल की राजनीति निर्णायक मोड़ पर होगी. उन्होंने दावा किया कि जनता भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है और राज्य में विकास, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर मजबूत सरकार बनाने का मन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा, BJP की चुनावी रणनीति पर होगा मंथन