इंडिगो ने अपने पायलटों को दिया नए साल का तोहफा, सैलरी में हुआ इजाफा; इस तारीख से होगा लागू

    IndiGo Latest News: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अब अपनी आंतरिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने और पायलटों की नाराज़गी दूर करने की दिशा में बड़े कदम उठाती नजर आ रही है. हाल के महीनों में सामने आई परिचालन चुनौतियों से सबक लेते हुए कंपनी ने पायलटों के भत्तों में व्यापक बदलावों की घोषणा की है.

    Indigo gave New Year gift to its pilots salary increased; Will be applicable from this date
    Image Source: Social Media

    IndiGo Latest News: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अब अपनी आंतरिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने और पायलटों की नाराज़गी दूर करने की दिशा में बड़े कदम उठाती नजर आ रही है. हाल के महीनों में सामने आई परिचालन चुनौतियों से सबक लेते हुए कंपनी ने पायलटों के भत्तों में व्यापक बदलावों की घोषणा की है. इसे नए साल से पहले पायलटों के लिए एक अहम राहत और प्रोत्साहन के तौर पर देखा जा रहा है. इंडिगो द्वारा किए गए ये संशोधन 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे.

    एयरलाइन का कहना है कि इन बदलावों से पायलटों की कुल टेक-होम सैलरी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. खास बात यह है कि इंडिगो ने पहली बार नाइट ड्यूटी अलाउंस को स्पष्ट और व्यवस्थित रूप से लागू करने का फैसला किया है. कंपनी के अनुसार, इन सभी संशोधनों का पूरा ब्योरा जल्द ही पायलट एडमिनिस्ट्रेशन हैंडबुक में शामिल कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि यह कदम न सिर्फ पायलटों की संतुष्टि बढ़ाएगा, बल्कि भविष्य में ऑपरेशनल संकटों से बचने में भी मदद करेगा. यह फैसला नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों और पायलटों की कमी को ध्यान में रखकर लिया गया है.

    डोमेस्टिक लेऑवर अलाउंस में बड़ा इजाफा

    इंडिगो ने घरेलू लेऑवर अलाउंस में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. अब 24 घंटे तक के लेऑवर के दौरान कैप्टन को 3,000 रुपये प्रति घंटा और फर्स्ट ऑफिसर को 1,500 रुपये प्रति घंटा दिए जाएंगे. इससे पहले यह दरें क्रमशः 2,000 रुपये और 1,000 रुपये प्रति घंटा थीं.

    इसके अलावा, 24 घंटे से अधिक के लेऑवर में हर अतिरिक्त घंटे के लिए कैप्टन को 150 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 75 रुपये का भुगतान किया जाएगा. डेडहेड अलाउंस में भी इजाफा किया गया है, जिसके तहत अब प्रति शेड्यूल्ड ब्लॉक ऑवर कैप्टन को 4,000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 2,000 रुपये मिलेंगे.

    नाइट ड्यूटी, टेल-स्वैप और ट्रांजिट अलाउंस का नया स्ट्रक्चर

    इंडिगो ने नाइट ड्यूटी के लिए भी स्पष्ट अलाउंस तय किया है. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच की ड्यूटी पर कैप्टन को 2,000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 1,000 रुपये प्रति नाइट ऑवर दिए जाएंगे.
    इसके अलावा, डेडहेड से अलग सेक्टरों में होने वाले टेल-स्वैप पर कैप्टन को 1,500 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 750 रुपये प्रति टेल-स्वैप मिलेंगे.
    डोमेस्टिक ट्रांजिट अलाउंस का भी नया प्रावधान किया गया है. यदि ट्रांजिट समय 90 मिनट से अधिक होता है, तो कैप्टन को 1,000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 500 रुपये प्रति घंटा दिए जाएंगे.

    पायलटों की कमी से प्रभावित हुआ था ऑपरेशन

    एयरलाइन ने यह भी स्वीकार किया है कि हाल के महीनों में पायलटों की कमी के कारण हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि, इंडिगो का दावा है कि स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. कंपनी तेजी से नए पायलटों की भर्ती कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी 2026 तक इंडिगो का ऑपरेशन पूरी तरह स्थिर हो जाएगा.

    कुल मिलाकर, पायलटों के भत्तों में यह बढ़ोतरी और नए अलाउंस स्ट्रक्चर को इंडिगो की ओर से एक सकारात्मक और भरोसा बहाल करने वाला कदम माना जा रहा है, जो एयरलाइन और उसके कर्मचारियों दोनों के लिए लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकता है.

    ये भी पढ़ें- अब 120KM दूर भी नहीं बचेगा दुश्मन, DRDO ने पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का किया सफल परिक्षण; जानें खासियत