Rule Change 2026: साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और महज दो दिनों बाद देश नए साल 2026 में प्रवेश करेगा. नए साल की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब, सैलरी और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई बड़े वित्तीय बदलाव लागू होने जा रहे हैं. 1 जनवरी 2026 से यूपीआई ट्रांजैक्शन, पीएम किसान योजना, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, आधार-पैन लिंक समेत कई नियमों में संशोधन होगा, जिसका सीधा असर करोड़ों लोगों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं नए साल के साथ कौन-कौन से बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं.
डिजिटल लेनदेन में बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए सरकार और बैंकिंग सिस्टम अब और सख्ती बरतने जा रहे हैं. 1 जनवरी से यूपीआई और अन्य ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव किया जाएगा. इसके तहत मोबाइल सिम वेरिफिकेशन को और मजबूत किया जाएगा, ताकि फर्जी खातों और साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके.
पीएम किसान योजना में जरूरी होगी यूनिक किसान आईडी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए नया नियम लागू होगा. अब किसानों को योजना का लाभ पाने के लिए यूनिक किसान आईडी अनिवार्य करनी होगी. इस बदलाव का मकसद वास्तविक और पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाना और फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से बाहर करना है.
8वां वेतन आयोग होगा लागू
नए साल से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है. 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग प्रभावी हो जाएगा. इसके तहत कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी लागू होगी, जिसका भुगतान बाद में एरियर के साथ किया जाएगा.
आधार-पैन लिंक न कराया तो पैन हो जाएगा निष्क्रिय
आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है. यदि कोई व्यक्ति तय समय सीमा तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो 1 जनवरी 2026 से उसका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा. निष्क्रिय पैन के जरिए वित्तीय लेनदेन करना संभव नहीं होगा.
महीने की पहली तारीख से बदलेंगी ये कीमतें भी
हर महीने की तरह 1 जनवरी को भी एलपीजी गैस सिलेंडर, पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ (एविएशन फ्यूल) की नई दरें जारी की जाएंगी. इन ईंधनों की कीमतों में जरूरत के अनुसार संशोधन किया जाता है और नई दरें पूरे महीने लागू रहती हैं.इसके अलावा, कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी 1 जनवरी 2026 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे नए साल में वाहन खरीदना महंगा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो ने अपने पायलटों को दिया नए साल का तोहफा, सैलरी में हुआ इजाफा; इस तारीख से होगा लागू