शादी करने पहुंचा दूल्हा और भूल गया सिंदूर, फिर कुछ किया ऐसा; VIDEO हुआ VIRAL

    भारतीय शादियों में हर रस्म का अपना खास महत्व होता है और अगर किसी एक चीज की कमी रह जाए तो माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया.

    Groom Forgot sindoor at his wedding ordered from blinkit goes viral
    Image Source: Social Media (Video Grabbed)

    भारतीय शादियों में हर रस्म का अपना खास महत्व होता है और अगर किसी एक चीज की कमी रह जाए तो माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया, जिसमें शादी के दौरान सिंदूर भूल जाना दूल्हे के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है. लेकिन इसी परेशानी का हल बना एक क्विक डिलीवरी ऐप.

    वायरल वीडियो में दूल्हा खुद यह बताते हुए नजर आता है कि शादी की रस्में शुरू होने ही वाली थीं, तभी अचानक उन्हें याद आया कि सिंदूर घर पर ही छूट गया है. जैसे ही यह बात सामने आती है, परिवार के सदस्यों में हलचल मच जाती है. चेहरे पर चिंता और जल्दबाजी साफ दिखाई देती है, क्योंकि बिना सिंदूर के शादी की सबसे अहम रस्म अधूरी मानी जाती है.

    Blinkit से मिला तुरंत समाधान

    घबराने के बजाय दूल्हे ने एक स्मार्ट फैसला लिया. उसने तुरंत Blinkit ऐप पर सिंदूर ऑर्डर कर दिया. घरवालों और वहां मौजूद मेहमानों को यकीन नहीं हुआ कि शादी के बीच सिंदूर इतनी जल्दी पहुंच सकता है. वीडियो में दूल्हा बताता है कि डिलीवरी का वादा सिर्फ 16 मिनट का था.

    16 मिनट में लौटी खुशियां

    देखते ही देखते Blinkit की डिलीवरी घर पहुंच जाती है. जैसे ही सिंदूर हाथ में आता है, पूरे घर का माहौल बदल जाता है. लोग राहत की सांस लेते हैं, तालियां बजती हैं और शादी की रस्में दोबारा खुशी-खुशी शुरू हो जाती हैं. इस पल ने न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि पूरे परिवार को बड़ी राहत दी.

    सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

    यह Blinkit शादी वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे आज के डिजिटल इंडिया की झलक बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब शादी की टेंशन भी ऐप से खत्म हो रही है. कुछ लोगों ने इसे क्विक डिलीवरी सर्विस का सबसे सटीक उदाहरण माना, जो मुश्किल वक्त में काम आई. यह वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि आज के समय में फास्ट डिलीवरी ऐप्स सिर्फ रोजमर्रा की सुविधा नहीं रहे, बल्कि खास मौकों पर भी बड़ी परेशानी का समाधान बन सकते हैं. शादी जैसे यादगार दिन पर 16 मिनट की सिंदूर डिलीवरी ने साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी अब हर खुशी की रस्म में शामिल हो चुकी है.

    यह भी पढ़ें: नए साल से पहले क्यों लुड़क गए चांदी के दाम? एक ही झटके में 24 हजार की गिरावट