Year Ender 2025: साल 2025 अब विदा लेने की तैयारी में है और इस साल ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया आज के दौर में सबसे बड़ा स्टार-मेकर बन चुका है. मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किए गए कुछ सेकंड के वीडियो ने कई आम लोगों को रातों-रात देशभर में पहचान दिला दी. कोई आध्यात्मिक सोच के कारण चर्चा में आया, तो किसी की कला, सादगी या मासूमियत लोगों के दिलों तक पहुंच गई. 2025 में ऐसे कई चेहरे सामने आए जिन्होंने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया और हर प्लेटफॉर्म पर छा गए. आइए नजर डालते हैं उन पांच नामों पर, जिन्होंने इस साल सोशल मीडिया की बदौलत राष्ट्रीय पहचान हासिल की.
महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए IIT बाबा 2025 की सबसे चर्चित वायरल शख्सियतों में गिने गए. कभी आईआईटी से पढ़ाई करने वाला यह व्यक्ति जब संन्यास की राह पर चला, तो लोगों की जिज्ञासा अपने आप बढ़ गई. जीवन, वैराग्य और मानसिक शांति पर उनके विचारों के छोटे क्लिप्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तेजी से फैल गए. हालांकि, कुछ वीडियो को लेकर विवाद भी हुए, लेकिन इसके बावजूद उनके विचारों ने लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
मोनालिसा: साधारण लड़की, असाधारण पहचान
महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा का नाम भी 2025 की वायरल कहानियों में खास रहा. एक छोटे से वीडियो में उनकी आंखों की गहराई और आत्मविश्वास ने इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित कर लिया. देखते ही देखते वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. लोगों ने उनकी तुलना फिल्मों और पेंटिंग्स की नायिकाओं से कर दी. अचानक मिली लोकप्रियता ने उन्हें मॉडलिंग ऑफर और ब्रांड्स की नजरों में ला खड़ा किया.
राजू कलाकार: सादगी में छुपी सुरों की ताकत
2025 की शुरुआत में राजू कलाकार के गाने सोशल मीडिया पर छा गए. बेहद साधारण माहौल में गाए गए उनके गीतों में जो भावनात्मक सच्चाई थी, उसने श्रोताओं को बांध लिया. ‘तूने दिल पे चलाई छूरियां’ जैसे गानों के वीडियो लाखों बार देखे गए. बिना किसी चमक-दमक के उनकी गायकी ने यह साबित कर दिया कि असली हुनर किसी मंच का मोहताज नहीं होता. वायरल वीडियो के बाद उन्हें बड़े कार्यक्रमों और मंचों से बुलावे मिलने लगे.
शादाब जकाती: एक लाइन, हजारों रील्स
“10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी!”—2025 में यह डायलॉग हर दूसरी रील में सुनाई देता था. इस मीम को लोकप्रिय बनाने वाले शादाब जकाती देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गए. देश ही नहीं, विदेशों से भी उन्हें पहचान मिलने लगी. सिंगर-रैपर बादशाह के साथ उनकी रील ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया.
‘धूम’: मासूमियत ने जीता दिल
साल के आखिरी महीनों में कचरा बीनकर गुजारा करने वाला बच्चा ‘धूम’ सोशल मीडिया पर छा गया. उसका अनोखा स्टाइल और “क्रिश का सुनेगा…” वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग उसकी मदद के लिए आगे आए, जिससे यह साबित हुआ कि सोशल मीडिया सिर्फ फेम ही नहीं, बल्कि इंसानियत को भी आवाज देता है. 2025 ने यह साफ कर दिया कि आज के दौर में पहचान के लिए किसी बड़े मंच की जरूरत नहीं, बस एक सच्चा पल और एक वायरल वीडियो काफी है. अब आपकी बारी है—बताइए, 2025 में आपको कौन-कौन से ऐसे चेहरे याद हैं जिन्होंने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं?
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है. भारत 24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले क्यों लुड़क गए चांदी के दाम? एक ही झटके में 24 हजार की गिरावट