WhatsApp पर आने वाला है कमाल का फीचर, बिना नंबर के कर पाएंगे चैटिंग, जानिए कैसे करेगा काम

    Whatsapp New Feature: WhatsApp, जो कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर यूज़र्स को नई-नई सुविधाएं देता आ रहा है. खास बात यह है कि अब WhatsApp एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जिससे आपकी प्राइवेसी पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी.

    WhatsApp s new feature lets you chat without sharing your mobile number
    Image Source: Freepik

    Whatsapp New Feature: WhatsApp, जो कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर यूज़र्स को नई-नई सुविधाएं देता आ रहा है. खास बात यह है कि अब WhatsApp एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जिससे आपकी प्राइवेसी पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी. अब आपको किसी से चैट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की ज़रूरत नहीं होगी. आइए जानें, WhatsApp के इस नए और खास फीचर के बारे में विस्तार से.

    यूज़रनेम के जरिए चैटिंग होगी आसान और सुरक्षित

    अब तक WhatsApp पर चैट करने के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य था, लेकिन जल्द ही ये नियम बदलने वाला है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp यूज़रनेम (Username) आधारित चैट फीचर पर काम कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि आप बिना अपना नंबर बताए भी किसी से बातचीत कर सकेंगे. यह फीचर आपकी गोपनीयता को बढ़ावा देगा और आपकी पहचान छुपाने में मदद करेगा. हालांकि, इसे और भी सुरक्षित बनाने के लिए WhatsApp एक चार अंकों वाला कोड (Username Key) टेस्ट कर रहा है, जो यूज़रनेम के साथ भेजा जाएगा. इससे कोई भी बिना अनुमति आपको मैसेज नहीं भेज पाएगा.

    यूज़रनेम रिज़र्व करने का भी मिलेगा मौका

    आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं कि आपका मनपसंद नाम कोई और ले लेगा. WhatsApp इस बात का भी ख्याल रख रहा है. कंपनी जल्द ही यूज़रनेम रिज़र्व करने का फीचर भी लेकर आ सकती है. इससे यूज़र पहले ही अपना पसंदीदा नाम सुरक्षित कर पाएंगे और कोई भी दूसरा उसे उपयोग नहीं कर सकेगा. यह सुविधा फिलहाल बीटा वर्जन में सीमित यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा.

    फीचर की लॉन्चिंग कब होगी?

    WhatsApp ने अभी इस यूज़रनेम फीचर की ऑफिशियल रिलीज़ डेट नहीं बताई है. फिलहाल यह बीटा टेस्टिंग के दौर में है. अगर इस टेस्टिंग में सब कुछ सही रहा तो इसे जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि यह फीचर आने वाले महीनों में आपके स्मार्टफोन पर नजर आएगा और चैटिंग का तरीका पूरी तरह बदल देगा.

    WhatsApp के AI और अन्य नए फीचर्स

    यूज़रनेम फीचर के अलावा, WhatsApp ने हाल ही में अपने ऐप में AI आधारित नए फीचर्स भी पेश किए हैं. इसके साथ ही, कॉल शेड्यूलिंग (Call Scheduling) की सुविधा भी जोड़ी गई है. इससे यूज़र अपने प्रोफेशनल मीटिंग्स और ग्रुप कॉल्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे. ये नए अपडेट WhatsApp को और अधिक स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बनाते हैं.

    ये भी पढ़ें: अरे वाह! अब ChatGPT से कर पाएंगे UPI पेमेंट, शॉपिंग का मजा हो जाएगा दोगुना, जानें पूरी जानकारी