अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो कभी-कभी वॉट्सऐप से दूरी बनाना चाहते हैं लेकिन ऐप डिलीट किए बिना, तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही वॉट्सऐप में एक बहुप्रतीक्षित बदलाव होने जा रहा है. लॉगआउट फीचर. यह नया विकल्प न सिर्फ आपकी डिजिटल लाइफ को बैलेंस करेगा, बल्कि आपके डेटा को सुरक्षित रखते हुए वॉट्सऐप पर आपका नियंत्रण और आसान बना देगा.
अब वॉट्सऐप से ब्रेक लेना होगा आसान
अब तक जब किसी को वॉट्सऐप से ब्रेक चाहिए होता था, तो विकल्प सीमित थे – या तो ऐप को अनइंस्टॉल करना या अकाउंट डिलीट करना. दोनों ही विकल्प असुविधाजनक और जोखिम भरे थे. लेकिन इस नए लॉगआउट फीचर की मदद से आप बस एक क्लिक में ऐप से बाहर निकल सकते हैं – बिना कोई डेटा खोए.
कैसे काम करेगा ये फीचर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉगआउट फीचर वैसा ही होगा जैसा हम फेसबुक या जीमेल जैसे ऐप्स में देखते हैं. लॉगआउट करने पर आपका अकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा, लेकिन सभी चैट्स, मीडिया और ग्रुप मेम्बरशिप जस की तस बनी रहेगी. जब आप फिर से लॉगिन करेंगे, तो सब कुछ वहीं से शुरू होगा जहाँ आपने छोड़ा था.
फैमिली टाइम में बिना डिस्टर्बेंस
छुट्टियों या आराम के समय जब आप परिवार के साथ समय बिता रहे हों, तो वॉट्सऐप पर लगातार आने वाले मैसेज मन की शांति में खलल डाल सकते हैं. ऐसे में लॉगआउट फीचर आपको एक ‘डिजिटल ऑफ स्विच’ देगा – जिससे आप बिना किसी चिंता के समय को एन्जॉय कर सकें.
दो अकाउंट, एक डिवाइस – अब मुमकिन
वॉट्सऐप का नया फीचर उन यूजर्स के लिए भी फायदेमंद होगा जो एक ही फोन में दो अलग-अलग अकाउंट्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं. एक अकाउंट से लॉगआउट करके दूसरे में आसानी से स्विच किया जा सकेगा – बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप या क्लोन की मदद के.
डेटा मैनेजमेंट आपकी पसंद
वॉट्सऐप में तेजी से हो रहे बदलाव
वॉट्सऐप अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि एक कम्पलीट डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन चुका है. हाल ही में iPad के लिए डेडिकेटेड ऐप का लॉन्च इस बात का संकेत है कि कंपनी हर प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. और अब लॉगआउट फीचर के साथ, वॉट्सऐप यूजर्स को खुद यह तय करने की आज़ादी मिलेगी कि वे कब जुड़े रहना चाहते हैं और कब नहीं.
यह भी पढ़ें: 'This title is not available to watch instantly', क्या आपके पास भी आया ऐसा मैसेज?