'This title is not available to watch instantly', क्या आपके पास भी आया ऐसा मैसेज?

    Netflix Outage: 30 मई की सुबह अमेरिका में नेटफ्लिक्स प्रेमियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अचानक प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया. जो यूजर्स सुबह-सुबह अपने फेवरेट शो या मूवी का आनंद लेना चाहते थे, उन्हें "This title is not available to watch instantly" जैसा एरर मैसेज देखने को मिला.

    Netflix Outage many users face problem
    Image Source: Social Media

    Netflix Outage: 30 मई की सुबह अमेरिका में नेटफ्लिक्स प्रेमियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अचानक प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया. जो यूजर्स सुबह-सुबह अपने फेवरेट शो या मूवी का आनंद लेना चाहते थे, उन्हें "This title is not available to watch instantly" जैसा एरर मैसेज देखने को मिला.

    कब और कहां शुरू हुई परेशानी?

    वेबसाइट Downdetector, जो ऑनलाइन सेवाओं में आई गड़बड़ियों पर नजर रखती है, के मुताबिक भारत के समय अनुसार सुबह 7 बजे (अमेरिका में 29 मई की रात 9 बजे), Netflix यूजर्स की समस्याओं में अचानक उछाल देखने को मिला. यूजर्स ने एक के बाद एक शिकायत करनी शुरू की कि न तो वीडियो प्ले हो रही है और न ही टाइटल्स ऐक्सेस किए जा पा रहे हैं.

    कितने यूजर्स हुए प्रभावित?

    Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक इस आउटेज का असर करीब 70,834 यूजर्स पर पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार 85% यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या आई, 14% को सर्वर कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत हुई, जबकि 1% यूजर्स लॉगइन तक नहीं कर पा रहे थे.

    सोशल मीडिया बना यूजर्स का वेंटिंग प्लेटफॉर्म

    Netflix की यह तकनीकी परेशानी ट्विटर (अब X) पर जमकर चर्चा में रही. कई यूजर्स ने अपने गुस्से को मीम्स और मज़ेदार पोस्ट्स के ज़रिए जाहिर किया. देखते ही देखते #NetflixDown ट्रेंड करने लगा और कुछ मीम्स तो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए.

    भारत में सब कुछ रहा सामान्य

    गौरतलब है कि इस आउटेज का असर केवल अमेरिका में महसूस किया गया. भारत में Netflix की सेवाएं पूरी तरह सामान्य बनी रहीं — न ऐप में कोई दिक्कत, न वेबसाइट पर कोई स्लो रिस्पॉन्स और न ही स्ट्रीमिंग में कोई रुकावट.

    Netflix की प्रतिक्रिया क्या रही?

    नेटफ्लिक्स ने थोड़ी ही देर बाद अपनी ऑफिशियल स्टेटस वेबसाइट पर इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि हम कुछ टाइटल्स को स्ट्रीम करने में आ रही समस्या से अवगत हैं और इसे जल्द सुलझाने के लिए कार्यरत हैं. हालांकि, इस आउटेज का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. न तो यह साफ हो पाया है कि यह सर्वर से जुड़ी गड़बड़ी थी या फिर नेटवर्क से.

    यह भी पढ़ें: Apple ने ठगों की साजिश को किया फेल, यूज़र्स की जेब से उड़ने वाले थे 77 हजार करोड़, कंपनी ने ऐसे बचाए