Whatsapp Feature Update: मैसेजिंग की दुनिया में WhatsApp एक बार फिर बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. कंपनी ने एक साथ कई नए फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिनका मकसद यूजर्स के चैटिंग, कॉलिंग और अपडेट्स के अनुभव को और ज्यादा स्मार्ट बनाना है.
लंबे समय से बीटा वर्जन में टेस्ट हो रहे ये फीचर्स अब धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचने वाले हैं. खास बात यह है कि इस बार WhatsApp में Meta AI से जुड़े कई नए अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं WhatsApp के उन नए फीचर्स के बारे में, जो आने वाले दिनों में आपके ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका बदल सकते हैं.
मिस्ड कॉल पर मिलेगा वॉइस और वीडियो मैसेज का विकल्प
WhatsApp कॉलिंग फीचर में अब वॉइसमेल जैसा नया ऑप्शन जुड़ गया है. अगर आपने किसी को कॉल किया और उसने कॉल रिसीव नहीं की, तो अब आप तुरंत एक वॉइस नोट या वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. सामने वाला यूजर बाद में उस मैसेज को सुन या देख सकेगा. यह फीचर पारंपरिक वॉइसमेल का एक आधुनिक और आसान वर्जन माना जा रहा है.
वॉइस चैट में आएंगे रिएक्शन
अब वॉइस चैट के दौरान बातचीत को रोके बिना आप इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे. यानी बोलते-बोलते भी सामने वाले की बात पर तुरंत रिएक्शन देना संभव होगा, जिससे बातचीत और ज्यादा इंटरएक्टिव बन जाएगी.
ग्रुप वीडियो कॉल में मिलेगा ‘स्पॉटलाइट’ फीचर
ग्रुप वीडियो कॉल्स को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp एक नया स्पॉटलाइट फीचर ला रहा है. इसके तहत कॉल के दौरान जो व्यक्ति बोल रहा होगा, वही स्क्रीन पर प्रमुख रूप से दिखाई देगा. इससे ग्रुप कॉल में बातचीत को समझना और फोकस करना आसान हो जाएगा.
Meta AI को मिले नए क्रिएटिव टूल्स
WhatsApp में मौजूद Meta AI अब और ज्यादा ताकतवर हो गया है. इसमें Midjourney और Flux जैसे टूल्स का सपोर्ट जोड़ा जा रहा है, जिससे यूजर्स क्रिएटिव ग्रीटिंग कार्ड और फेस्टिव विशेज तैयार कर सकेंगे. इसके अलावा, AI अब किसी भी फोटो को सही प्रॉम्प्ट देने पर एक छोटे वीडियो में भी बदल सकेगा.
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया मीडिया टैब
WhatsApp के डेस्कटॉप और वेब वर्जन में अब एक नया मीडिया टैब मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी चैट में मौजूद डॉक्यूमेंट्स, लिंक और मीडिया फाइल्स को आसानी से सर्च कर पाएंगे. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो WhatsApp का इस्तेमाल काम के लिए करते हैं. इसके अलावा भी कई छोटे लेकिन काम के अपडेट्स आने वाले हैं, जैसे बेहतर लिंक प्रीव्यू और नए स्टिकर पैक्स. WhatsApp ने साफ किया है कि ये सभी फीचर्स एक साथ नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंचेंगे. इसलिए अगर आपके ऐप में ये बदलाव तुरंत नजर न आएं, तो थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: हर मिनट 6 मोबाइल ब्लॉक, 4 ट्रेस और 2 रिकवर... संचार साथी कर रहा कमाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल?