'Saraayah' कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का नाम किया रिवील... क्या है इसका मतलब? इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे लोग

    बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से जिस स्टारकिड का नाम चर्चा में था, वह आखिरकार सामने आ ही गया. शुक्रवार सुबह सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी नन्ही परी का नाम अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया.

    What does Saraayah mean kiara and sidharth searching name for daughter
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से जिस स्टारकिड का नाम चर्चा में था, वह आखिरकार सामने आ ही गया. शुक्रवार सुबह सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी नन्ही परी का नाम अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों अपनी बेटी के छोटे-से पैरों को थामे नजर आ रहे हैं. इसी पोस्ट के ज़रिये उन्होंने बेटी का नाम बताया.

    कियारा और सिद्धार्थ की टीम के मुताबिक सरायाह नाम हिब्रू शब्द Sarah और Saraya से मिलकर बना है. इसका अर्थ है. “भगवान की राजकुमारी”.सरायाह का जन्म इस साल 15 जुलाई को हुआ था. जन्म के दिन भी कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था. हमारा दिल प्यार से भर गया है, हमारी दुनिया बदल गई है. हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है.

    कियारा–सिद्धार्थ ने मीडिया से की खास अपील

    मल्होत्रा दंपत्ति अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर शुरुआत से ही बहुत सजग हैं. वे नहीं चाहते कि उनकी बच्ची की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया या मीडिया कैमरों में आएं. इसलिए उन्होंने एक नोट के ज़रिये पपराज़ी और पत्रकारों से विनम्र अनुरोध किया  आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए हम आभारी हैं. लेकिन हम पैरेंटहुड की इस नई यात्रा को परिवार के रूप में निजी तौर पर जीना चाहते हैं. कृपया इस खास समय को निजी रहने दें. हमारी बेटी की तस्वीरें न लें, सिर्फ आशीर्वाद दें. फैंस और मीडिया जगत ने भी कपल के इस निवेदन का सम्मान किया है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    दोनों सितारों की प्रोफेशनल लाइफ

    सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरि में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थे. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले और इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी औसत रहा. अब वे तमन्ना भाटिया के साथ एक हॉरर फिल्म पर काम कर रहे हैं.कियारा आडवाणी की पिछली रिलीज YRF की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 थी, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर थे. फिल्म न तो आलोचकों को पसंद आई और न ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकी. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा जल्द ही रणवीर सिंह के साथ डॉन के रिबूट संस्करण में नजर आ सकती हैं.

    यह भी पढ़ें: क्या अशनूर ने जानबूझकर तान्या मित्तल पर किया वार? वीकेंड के वार पर सलमान ने जमकर लगाई क्लास