क्या अशनूर ने जानबूझकर तान्या मित्तल पर किया वार? वीकेंड के वार पर सलमान ने जमकर लगाई क्लास

    बिग बॉस 19 अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है, लेकिन घरवालों की बदतमीजियां अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. टास्क के दौरान हुई एक घटना ने इस वीकेंड का वार को और भी रोचक बना दिया, जब सलमान खान ने अशनूर कौर को गुस्से में आकर जमकर फटकार लगाई.

    Bigg Boss 19 Salman Scolded Ashnoor for hitting tanya mittal from a wooden plank
    Image Source: Social Media

    बिग बॉस 19 अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है, लेकिन घरवालों की बदतमीजियां अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. टास्क के दौरान हुई एक घटना ने इस वीकेंड का वार को और भी रोचक बना दिया, जब सलमान खान ने अशनूर कौर को गुस्से में आकर जमकर फटकार लगाई. सलमान का गुस्सा तब फूटा जब अशनूर ने तान्या मित्तल पर लकड़ी का बोर्ड फेंका, जो कि टास्क का हिस्सा था. इस घटना के बाद फैंस भी हैरान हैं कि क्या अशनूर का सफर अब शो में खत्म हो चुका है?


    बिग बॉस हाउस में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान तान्या मित्तल ने अशनूर का खेल बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे वह टास्क में पिछड़ गईं. इस पर अशनूर ने गुस्से में आकर लकड़ी का बोर्ड तान्या की ओर फेंक दिया. यह घटना सलमान खान की नजर से नहीं बची और उन्होंने अशनूर को वीकेंड के वार में कड़ी फटकार लगाई. सलमान ने गुस्से में कहा, "बिग बॉस हाउस में किसी को भी चोट पहुंचाना और हाथ उठाना बिलकुल भी कूल नहीं है. आपने जानबूझकर वुडन प्लैंक को तान्या की तरफ फेंका, और ये साफ नजर आया कि आपने गुस्से में आकर तान्या को मारा."

    क्या अशनूर को शो से बाहर कर दिया गया है?

    सलमान की फटकार के बाद अशनूर ने माफी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि उनका तान्या को मारने का कोई इरादा नहीं था, यह बस एक दुर्घटना थी. हालांकि, सलमान ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "गलती से लगना क्या होता है? आपने पूरी ताकत से वुडन प्लैंक को तान्या की तरफ फेंका है." सलमान ने आगे कहा कि बिग बॉस हाउस के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें सभी को मानना होता है. सलमान का ये रुख देख कई दर्शकों को यह लगने लगा कि अशनूर को शो से बाहर कर दिया गया है. इसके बाद से यह खबरें भी आ रही हैं कि अशनूर का सफर अब खत्म हो गया है, और वह फिनाले से पहले शो से बाहर हो चुकी हैं.

    शहबाज का भी हो सकता है एलिमिनेशन

    वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अशनूर के अलावा शहबाज अहमद का भी सफर खत्म हो सकता है. हालांकि, शहबाज के एलिमिनेशन को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दर्शकों को इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में ही पता चलेगा कि आखिरकार कौन से कंटेस्टेंट्स का शो से बाहर जाना तय हुआ है.

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'तेरे इश्क में'; ऑपनिंग डे पर हुई छप्परफाड़ कमाई, तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड