Bihar Ka Mausam: बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज लोगों को बार-बार चौंका रहा है. सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है, वहीं दोपहर में निकल रही तेज धूप लोगों को कुछ देर के लिए राहत दे रही है. इसी बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, जिससे ठंड एक बार फिर अपना असर दिखा सकती है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इसका असर खासतौर पर सुबह और शाम के समय देखने को मिलेगा, जब ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है. हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना बनी रहेगी, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी.
इसके बाद तापमान में आ सकता है उछाल
मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि शुरुआती 24 घंटों के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों में इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मंगलवार को बिहार का न्यूनतम तापमान 8.5 से 14.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
अगले सात दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले सात दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. इस दौरान पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां आसमान साफ रहने की उम्मीद है. सुबह और शाम के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन दोपहर के समय खिली धूप लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर देगी.
बीते 24 घंटों का तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस राजगीर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस बांका में रहा. इस दौरान पूरे राज्य का अधिकतम तापमान 23.3 से 27.2 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा.
न्यूनतम तापमान और विजिबिलिटी की स्थिति
न्यूनतम तापमान की बात करें तो शेखपुरा में सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में न्यूनतम तापमान 7.5 से 14.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बीते 24 घंटों में अधिकांश इलाकों के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. वहीं कोहरे का असर भी कुछ जगहों पर नजर आया, जहां सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 400 मीटर मोतिहारी में दर्ज की गई.
सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को खासतौर पर सुबह और शाम के समय सावधानी बरतने की जरूरत है. ठंड के बढ़ते असर के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है. आने वाले दिनों में भले ही दिन में धूप राहत दे, लेकिन कुल मिलाकर बिहार में सर्दी अभी पूरी तरह विदा लेने के मूड में नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें- सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश! प्रयागराज में बाल-बाल बचे क्रू मेंबर; छात्रों ने किया रेस्क्यू...देखें VIDEO