उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया. शहर के बीचों-बीच स्थित विद्यावाहिनी स्कूल के पास एक तालाब में यह एयरक्राफ्ट जा गिरा. राहत की बात यह रही कि विमान में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
यह दुर्घटना केपी कॉलेज के नजदीक हुई, जहां माघ मेले की वजह से पहले से ही भारी भीड़ मौजूद थी. जैसे ही जोरदार आवाज आई, आसपास मौजूद सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. मौके पर सेना के अधिकारी, पुलिस बल और रेस्क्यू टीमें पहुंच गईं.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना
हादसे की जानकारी मिलते ही सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एयरक्राफ्ट में कुछ लोग सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया गया, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले.
प्रयागराज में तालाब में एयरक्रॉफ्ट गिरा#Aircraft pic.twitter.com/SYMYdLnFAq
— shyam jee mishra (@PremprakshShyam) January 21, 2026
हादसे की वजह पर आया सेना का बयान
सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह एयरफोर्स का माइक्रोलाइट ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था. उड़ान के दौरान इंजन में खराबी आने की वजह से विमान को आपात स्थिति में तालाब में उतारना पड़ा. बताया गया कि एयरक्राफ्ट कुछ समय तक हवा में चक्कर लगाता रहा और फिर पानी में गिर गया. इसमें सवार दोनों क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
जांच के आदेश, राहत की सांस
हालांकि हादसे के सही कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है, लेकिन किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान से बच जाना सबसे बड़ी राहत मानी जा रही है. शहर के बीच हुई इस घटना ने कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जरूर मचा दी, लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ें: UP में निकली 808 पदों पर सरकारी नौकरी, 1.51 लाख तक सैलरी; जानें अप्लाई और आवेदन का आखिरी दिन