ईरान, अफगानिस्तान, म्यांमार, हैती समेत 12 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री बैन, जानें क्या भारत का भी है नाम?

    वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने सख्त इमिग्रेशन रुख को दोहराते हुए 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा, कुछ अन्य देशों पर आंशिक रूप से पाबंदियां लगाई गई हैं.

    We Don't Want Them Donald Trump Puts US Travel Ban On These 12 Countries
    Image Source: Social Media

    वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने सख्त इमिग्रेशन रुख को दोहराते हुए 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा, कुछ अन्य देशों पर आंशिक रूप से पाबंदियां लगाई गई हैं. यह कदम अमेरिकी सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े खतरों के मद्देनज़र उठाया गया है.

    किस-किस देश के नागरिकों पर लगा है बैन?

    ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित इस नए घोषणापत्र के मुताबिक, अफगानिस्तान, ईरान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला जैसे देशों के नागरिकों को आंशिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.

    ट्रंप प्रशासन का तर्क: सुरक्षा सर्वोपरि

    राष्ट्रपति ट्रंप ने इस निर्णय के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और आतंकवाद-निरोधी प्रयासों को मुख्य आधार बताया. उन्होंने कहा कि कुछ देशों से अमेरिका आने वाले लोग अक्सर वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से देश में रह जाते हैं, जिससे आंतरिक सुरक्षा को खतरा होता है. यह प्रतिबंध 9 जून से प्रभावी हो जाएगा और इसके लिए अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं.

    ट्रंप के पुराने फैसलों की झलक
    यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह का कदम उठाया हो. 2017 में भी उन्होंने कई मुस्लिम-बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे, जिससे हजारों लोगों की योजनाएं प्रभावित हुई थीं. कई यात्रियों को अमेरिका के एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. उस समय भी ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अभियान चलाया था.
     

    यह भी पढ़ें: ईरान को रोकने के लिए ट्रंप ने लगाई पुतिन से गुहार, रूसी राष्‍ट्रपत‍ि से क्‍या मिला जवाब?