War 2 advance booking: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइज़ी में से एक, वॉर अब अपने अगले चैप्टर के साथ वापसी करने जा रही है – और इस बार दांव सिर्फ एक्शन का नहीं, स्टार पॉवर का भी है. 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है और फिल्म के रिलीज से पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा अध्याय है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ अब दक्षिण भारत के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर और ब्यूटी विद टैलेंट कियारा आडवाणी की एंट्री भी हो चुकी है.
एडवांस बुकिंग का जलवा
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है. खासकर पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स चेन्स में गुरुवार को ही 78,000 टिकट्स बिक चुके हैं. उम्मीद है कि ये आंकड़ा रिलीज से पहले 1.5 से 1.75 लाख तक पहुंच सकता है. इस ट्रेंड को देखते हुए, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वॉर 2 सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस का गेम बदल सकती है.
ओपनिंग डे कलेक्शन की उम्मीदें
अगर सब कुछ इसी रफ्तार से चलता रहा तो फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, वो भी सिर्फ हिंदी वर्जन के लिए. इसके अलावा, 15 अगस्त की नेशनल हॉलीडे का फायदा फिल्म को दूसरे दिन ज़रूर मिलेगा, जिससे दो दिन में 50 करोड़ रुपये तक की कमाई संभव मानी जा रही है.
टॉलीवुड में भी दिखेगा 'वॉर' का असर?
तेलुगु राज्यों में जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता का असर बुकिंग पर साफ दिख रहा है. हालांकि ये फिल्म एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट है, फिर भी यहां इसकी बुकिंग साहो और आदिपुरुष जैसे डब वर्जन की तुलना में काफी मजबूत नजर आ रही है. ट्रेड ट्रैकर्स का कहना है कि तेलुगु वर्जन में यह तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग बन सकती है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी.
'कुली' बनाम 'वॉर 2': क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला?
दिलचस्प बात ये है कि वॉर 2 के साथ ही रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. हालांकि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दोनों की ऑडियंस बेस अलग है और वॉर 2 की कमाई पर कुली का खास असर नहीं पड़ेगा.
एक्शन, स्टारडम और छुट्टी का तड़का
वॉर 2 उन फिल्मों में से है जो रिलीज़ से पहले ही चर्चा में छा जाती हैं, और इस बार ट्रेलर, कास्ट, और एडवांस बुकिंग ने फिल्म को एक परफेक्ट लॉन्च पैड दे दिया है. अब देखना ये होगा कि क्या यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती है और बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- जेलेंस्की किसी से कम नहीं! पुतिन के साथ युद्ध में मार गिराए 121,507 रूसी सैनिक