सौरभ हत्याकांड के बाद मेरठ में एक और बड़ा कांड, कस्तूरबा गांधी विद्यालय से तीन छात्राएं अचानक गायब

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर को तीन छात्राएं अचानक गायब हो गईं. ये छात्राएं कक्षा 7 में पढ़ती थीं.

Saurabh murder case in Meerut three students suddenly disappeared from Kasturba Gandhi School
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर को तीन छात्राएं अचानक गायब हो गईं. ये छात्राएं कक्षा 7 में पढ़ती थीं. उनके लापता होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने इस बात को शाम तक छिपाए रखा, लेकिन जब सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (ABSA) को पता चला, तो उन्होंने तुरंत बड़े अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद देर रात जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) खुद स्कूल पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, लापता हुईं तीन छात्राओं में से दो मेरठ की और एक सरधना क्षेत्र की है. जैसे ही यह पता चला, स्कूल प्रशासन ने दिन भर उनकी तलाश की. जब कोई सुराग नहीं मिला, तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को सूचना दी गई. BSA ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. देर रात तक DM और SP मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने छात्राओं के परिवार वालों को भी बुलाया, और वे भी वहां आ गए.

सीसीटीवी कैमरे नहीं कर रहे थे काम

जब जिले के बड़े अधिकारी स्कूल पहुंचे और जांच शुरू की, तो पता चला कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं कर रहे थे. हालांकि, देर रात BSA ने कैमरों को ठीक करवाया. दूसरी ओर, छात्राओं के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि उनकी बेटियां अक्सर बताती थीं कि स्कूल परिसर में बाहर के लोग आते-जाते रहते हैं. जांच में यह भी पता चला कि स्कूल की पीछे की दीवार टूटी हुई है, और हो सकता है कि छात्राएं वहां से निकली हों. देर रात तक अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहे.

मेरठ पहले से चर्चा में

गौरतलब है कि मेरठ पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. उस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया गया था. अब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओं के गायब होने की घटना ने जिला प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

ये भी पढ़ेंः हरक्यूलिस वाहन के अंदर से अचानक कहां गायब हो गए अमेरिकी जवान? बेलारूस सीमा पर मचा हड़कंप