Bihar 1st Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव का महापर्व कल यानी 6 नवंबर से शुरू हो रहा है. पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा.
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी. ये जिले हैं: मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर.
इन सीटों पर कुल 2496 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं.
मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा
बुधवार से ही डिस्पैच सेंटरों से ईवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री का वितरण शुरू हो गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. गुरुवार सुबह 5 बजे बूथ लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोलिंग होगी. इसके दो घंटे बाद यानी 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
विशेष सुविधाएं और युवा मतदाता
पहले चरण में 7 लाख 37 हजार 765 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. सबसे ज्यादा सक्रिय 18 से 40 वर्ष के युवा मतदाता हैं, जो इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.
मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है.
यह भी पढ़ें- देश में अराजकता फैलाने की कोशिश... राहुल गांधी के सेना में आरक्षण वाले बयान पर राजनाथ सिंह की आई प्रतिक्रिया