देश में अराजकता फैलाने की कोशिश... राहुल गांधी के सेना में आरक्षण वाले बयान पर राजनाथ सिंह की आई प्रतिक्रिया

    Rajnath Singh Jamui Visit: बिहार के जमुई जिले में बुधवार को आयोजित विशाल जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सशस्त्र बलों में आरक्षण की मांग करके देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

    Rajnath Singh first reaction to Rahul Gandhi statement on reservation in the army
    Image Source: Social Media

    Rajnath Singh Jamui Visit: बिहार के जमुई जिले में बुधवार को आयोजित विशाल जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सशस्त्र बलों में आरक्षण की मांग करके देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "सेना हमारी शान और गौरव है. इसे राजनीति में नहीं खींचा जाना चाहिए. राहुल जी को समझना चाहिए कि देश चलाना बच्चों का खेल नहीं है." इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलताओं की भी तारीफ की और चेताया कि अगर कोई आतंकवादी भारत पर फिर हमला करने की कोशिश करेगा, तो भारत कड़ा और निर्णायक जवाब देगा.

    चुनावी मुद्दों पर कटाक्ष, तालाब कूदना याद दिलाया

    राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के हालिया तालाब में कूदने के चुनावी कारनामे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "राहुल जी के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है. तालाब में कूदना उनकी रणनीति का हिस्सा था, लेकिन अब जनता उन्हें समझ चुकी है." उनका यह तंज सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है और चुनावी माहौल में इसे जोड़-तोड़ के रूप में देखा जा रहा है.

    राजद और नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणियां

    राजनाथ सिंह ने इस दौरान राजद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में साफ लहर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त है. सिंह ने यह भी दावा किया कि एनडीए अगले चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है.

    सेना और राष्ट्रवाद का जोर

    रक्षा मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि भारतीय सेना किसी राजनीतिक खेल का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, "भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं." उनका यह संदेश चुनावी माहौल में सुरक्षा और राष्ट्रवाद को लेकर एक मजबूत पॉलिटिकल पोजिशन को दर्शाता है. इस प्रकार, जमुई में हुई राजनाथ सिंह की जनसभा ने राजनीतिक विरोधियों को सीधे चुनौती देने का संदेश तो दिया ही, साथ ही एनडीए के चुनावी अभियान को भी गति दी.

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश महिला क्रिकेट में बवाल! पूर्व गेंदबाज़ जहांआरा ने कप्तान पर लगाया खिलाड़ियों को पीटने का आरोप