'जिसने मेरे भाई को मारा उसका सिर चाहिए', विनय नरवाल की बहन ने लगाई गुहार; सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में भारतीय नौसेना के युवा अधिकारी विनय नरवाल भी शहीद हो गए.

    Vinay Narwal sister pleaded last rites performed with honour
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में भारतीय नौसेना के युवा अधिकारी विनय नरवाल भी शहीद हो गए. हरियाणा के करनाल निवासी 27 वर्षीय विनय हाल ही में शादी के बाद अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर पहलगाम पहुंचे थे, जहां उन्हें आतंकियों ने टार्गेट कर गोली मार दी.

    राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    मंगलवार को विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. हजारों लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस दुखद अवसर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे.

    'मुझे वो सिर चाहिए'

    इस दौरान एक दृश्य ऐसा भी था, जिसने हर आंख नम कर दी. विनय की बहन, जो भाई की असमय शहादत से टूट चुकी थीं, ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल पूछा — "जिसने मेरे भाई को मारा मुझे वो सिर चाहिए। मेरे भाई से पूछा मुसलमान हो और तीन गोली मार दी। जिन्होंने मेरे भाई को मारा मुझे वो डेड चाहिए। मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था। उसे कोई मदद नहीं मिली, मेरे भाई को बचाया जा सकता था।"

    घटना के समय वे भेलपुरी खा रहे थे

    हिमांशी, जो खुद इस हमले की चश्मदीद गवाह हैं, ने बताया कि घटना के समय वे भेलपुरी खा रहे थे जब एक आतंकी ने आकर विनय से पूछा कि वह मुस्लिम हैं या नहीं. “जैसे ही विनय ने ‘नहीं’ कहा, उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. मेरी आंखों के सामने सब हुआ.”

    विनय नरवाल 2022 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि की दक्षिणी कमान में अपनी सेवा दे रहे थे. नौसेना के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई सलामी के साथ दी. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जहां दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान को रगड़ देगा भारत... मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो किन देशों का मिलेगा समर्थन?