पड़ोसी से हुआ झगड़ा तो शख्स ने सांपों को बनाया हथियार, घर पर छोड़ दिए नाग-नागिन, देखें वीडियो

    जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति कोई आम इंसान नहीं, बल्कि स्नेक कैचर है यानी वह सांप पकड़ने का काम करता है. लेकिन उसने अपने ही हुनर का इस्तेमाल अपने पड़ोसी को डराने के लिए किया. उसने पहले नागिन छोड़ी, जोकि मार दी गई, तो अगले दिन नाग छोड़ दिया गया.

    Vidisha man released nagin then nag many snakes in house
    Vidisha man released nagin then nag many snakes in house

    Vidisha News: आपने फिल्मों में तो कई बार देखा होगा कि कोई बदला लेने के लिए सांप भेज देता है. लेकिन असल ज़िंदगी में भी ऐसा हो सकता है, विदिशा के रंगियापुरा की ये घटना पढ़कर आप मान जाएं. यहां दो पड़ोसियों के बीच का झगड़ा इस हद तक पहुंच गया कि एक ने गुस्से में आकर सीधे नागिन छोड़ दी. जब नागिन को मार दिया गया, तो वह और उखड़ गया और इस बार नाग को घर के भीतर छोड़ आया. इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ऐसा हकीकत में हुआ है.

    थाने पहुंचा नाग, चौंकी पुलिस

    जब घर में नाग घूमता मिला, तो फरियादी पड़ोसी का धैर्य टूट गया. लेकिन डरने की बजाय उसने हिम्मत दिखाई, नाग को किसी तरह पकड़ा और लेकर सीधा कोतवाली थाने पहुंच गया. जैसे ही उसने सांप को पुलिस के सामने रखा, वहां मौजूद अफसरों की भी आंखें फटी की फटी रह गईं. पड़ोसी का आरोप है कि उसके सामने जानबूझकर सांप छोड़ा गया ताकि उसे नुकसान पहुंचे या डराया जाए. गनीमत रही कि किसी को सांप ने डंसा नहीं.

    जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति कोई आम इंसान नहीं, बल्कि स्नेक कैचर है यानी वह सांप पकड़ने का काम करता है. लेकिन उसने अपने ही हुनर का इस्तेमाल अपने पड़ोसी को डराने के लिए किया. उसने पहले नागिन छोड़ी, जोकि मार दी गई, तो अगले दिन नाग छोड़ दिया गया.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘सांप वाला बदला’

    इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और यूजर्स मजाकिया कमेंट्स और चुटकुलों के साथ अपनी हैरानी भी जता रहे हैं. किसी ने लिखा, "अब झगड़े में डंडे नहीं, नाग भेजे जाते हैं!", तो किसी ने कहा, "ये है भारत का देसी स्नेक वार."

    पुलिस कर रही जांच, लोगों में खौफ

    फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, इलाके में लोग अब थोड़ा डरे हुए हैं कि कहीं अगली बार सांपों की जगह मगरमच्छ ना छोड़ दिए जाएं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास सांप रखने की अनुमति थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: 7वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम में खर्च किए 3 हजार रुपये, मम्मी ने लगाई डांट तो उठाया खौफनाक कदम