Vande Mataram Controversy: पीएम मोदी का ऐतिहासिक भाषण.... संसद में देशभक्ति का जोरदार संदेश

    Vande Mataram Controversy PM Modi speech in Parliament

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद का माहौल सोमवार को पूरी तरह ऐतिहासिक बन गया. लोकसभा में इस मुद्दे पर लंबी बहस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. सरकार का कहना है कि इस चर्चा के माध्यम से गीत के उन पहलुओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा, जिनके बारे में आमतौर पर लोग कम जानते हैं. हालांकि इस बहस के दौरान राजनीतिक टकराव की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री पहले ही कांग्रेस पर इस गीत के मूल छंदों को बदले जाने का आरोप लगा चुके हैं.

    लोकसभा में आयोजित इस चर्चा के लिए पूरे 10 घंटे निर्धारित किए गए हैं. पीएम मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन को संबोधित करेंगे. विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा, गौरव गोगोई सहित कई प्रमुख नेता अपनी बात रख सकते हैं. इसी तरह, राज्यसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर विस्तृत बहस होगी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री और सदन के नेता जे.पी. नड्डा दूसरे वक्ता रहेंगे.