Vaibhav Suryavanshi Catch Viral Video: भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप में अपने शानदार अभियान को जारी रखते हुए बांग्लादेश को भी शिकस्त दे दी है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 18 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने बल्ले और फील्ड—दोनों से ऐसा कमाल किया कि पूरा मुकाबला उनके नाम हो गया.
जहां एक ओर वैभव ने विस्फोटक बल्लेबाजी से रन बरसाए, वहीं दूसरी ओर बाउंड्री पर लिया गया उनका एक हैरतअंगेज कैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
बाउंड्री पर करिश्माई कैच, छक्का बनती गेंद को थामा
मैच के 26वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कैच लपका, जिसने स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को हैरान कर दिया. विहान मल्होत्रा की गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद समिउन बसीर रतुल ने सामने की ओर जोरदार शॉट खेला. बल्ले से गेंद का संपर्क इतना शानदार था कि गेंद सीधे छक्के के लिए जाती हुई नजर आ रही थी.लेकिन डीप बाउंड्री पर तैनात वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए पहले गेंद को पकड़ा, फिर खुद को बाउंड्री के बाहर गिरते देख गेंद को हवा में उछाल दिया और दोबारा मैदान में लौटकर उसे सुरक्षित रूप से लपक लिया. यह कैच दो प्रयासों में पूरा हुआ, लेकिन इसकी टाइमिंग और फुर्ती ने सभी को चौंका दिया. भारतीय ड्रेसिंग रूम में इस कैच के बाद खुशी की लहर दौड़ गई.
बल्ले से भी वैभव का धमाका, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
फील्डिंग के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी में भी मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. ओपनिंग करते हुए उन्होंने 67 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले. खास बात यह रही कि वैभव ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. वैभव अंडर-19 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. महज 14 साल और 296 दिन की उम्र में यह कारनामा कर उन्होंने अफगानिस्तान के शहिदुल्लाह कमाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2014 में 15 साल और 19 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारत की पारी पर बारिश का असर, फिर भी मजबूत स्कोर
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू की शानदार पारियों की बदौलत मजबूत शुरुआत की. अभिज्ञान कुंडू ने 80 रन की अहम पारी खेली. हालांकि, भारतीय पारी के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला, जिससे ओवरों में कटौती हुई. टीम इंडिया 48.4 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन यह स्कोर मुकाबले के लिए पर्याप्त साबित हुआ.
संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी बांग्लादेश की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया, जब चौथी ही गेंद पर जवाद अबरार सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रिफत बेग और कप्तान अजीजुल हामिम तमीम ने 56 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. 17.2 ओवर में बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 90 रन बना लिए थे, तभी एक बार फिर बारिश ने खेल रोक दिया. दोबारा मैच शुरू होने पर डकवर्थ-लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 28.3 ओवर में 146 रन पर समेट दिया. कप्तान तमीम ने 72 गेंदों में 51 रन की संघर्षपूर्ण पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा. विहान मल्होत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट झटके. खिलन पटेल ने 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 1-1 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 रनों से दी मात, वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारी आई काम