U19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की युवा टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है. टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मात दी. यह जीत टीम के लगातार दूसरी जीत के रूप में दर्ज की गई.
मैच के दौरान मौसम ने कई बार मुश्किलें खड़ी कीं. लगातार बारिश और गीली पिच के कारण खेल कई बार बाधित हुआ, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी स्थिति में अपना दबदबा बनाए रखा. युवा खिलाड़ी परिस्थितियों का सामना करते हुए मैच में भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में बनाए रखने में सफल रहे.
India overcome Bangladesh's fight to win a thrilling contest in #U19WorldCup 2026 👊#INDvBAN 📝: https://t.co/3PntQkQE7q pic.twitter.com/YwHFtxs3at
— ICC (@ICC) January 17, 2026
बल्लेबाजों का योगदान
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने बेहद अहम पारियां खेली. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके प्रदर्शन से न केवल टीम को मजबूती मिली बल्कि युवा खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता और मानसिक मजबूती भी नजर आई.
गेंदबाजों ने दिलाई जीत
बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया. पिच की नमी और अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नियंत्रण में रखा और उन्हें कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे. गेंदबाजों की रणनीति और कड़ी मेहनत के कारण भारत ने मैच अपने नाम किया.
टीम की लगातार जीत से बढ़ा आत्मविश्वास
इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी सफलता दर्ज की. युवा खिलाड़ियों का उत्साह और टीम की रणनीतिक योजना टीम को आगे बढ़ने के लिए मजबूत स्थिति में रखती है. इस प्रदर्शन से भारत की अंडर-19 टीम को आगामी मैचों के लिए भी आत्मविश्वास मिला है और टीम का मनोबल ऊँचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कल बंगाल के सिंगुर में भरेंगे हुंकार, ₹830 करोड़ के प्रोजेक्टस का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास