UKPSC Lecturer Recruitment 2026: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह समय बेहद खास है. लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत राज्य के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में लेक्चरर के कुल 808 पदों को भरा जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक बड़ा अवसर मानी जा रही है.
कब से शुरू होंगे आवेदन?
UKPSC लेक्चरर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. आयोग ने आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा है, जिससे उम्मीदवार घर बैठे आसानी से फॉर्म भर सकें. इसके साथ ही, आयोग ने यह भी ध्यान रखा है कि यदि आवेदन के दौरान किसी तरह की गलती हो जाए तो उम्मीदवारों को उसे सुधारने का मौका मिले.
फॉर्म में गलती? घबराने की जरूरत नहीं
अक्सर उम्मीदवार जल्दबाजी में आवेदन करते समय कुछ जानकारियां गलत भर देते हैं. इसी को देखते हुए UKPSC ने करेक्शन विंडो की सुविधा दी है. जिन उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है, वे 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच अपने ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. यह कदम उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.
लेक्चरर पद पर कितनी मिलेगी सैलरी?
लेक्चरर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा. आयोग के मुताबिक, इस पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को हर महीने 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा राज्य सरकार के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे यह नौकरी और भी ज्यादा आकर्षक बन जाती है.
आयु सीमा और छूट का प्रावधान
लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जिससे ज्यादा संख्या में युवा इस भर्ती में भाग ले सकेंगे.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके साथ ही संबंधित विषय से जुड़ी आवश्यक योग्यता और मानदंडों को पूरा करना भी जरूरी होगा. आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.
आवेदन प्रक्रिया रहेगी पूरी तरह ऑनलाइन
UKPSC ने लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा है. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर “How to Apply” लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन से लेकर आवेदन फॉर्म भरने तक की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और जरूरी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, तुरंत ऐसे करें अप्लाई; ये है पूरा प्रोसेस