हरदोई: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान को हरदोई में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है.
एसपी मीणा के निर्देशन में 24 सितंबर 2025 को जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में महिला पुलिस कर्मियों ने बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा संसाधनों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट कहा कि “मिशन शक्ति केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और स्वाभिमान की गारंटी है. समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा.”
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:-
एसपी मीणा के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान ने हरदोई में महिला सुरक्षा और जागरूकता को नई गति दी है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की दी सौगात