पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की दी सौगात

    PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य को विकास की नई उड़ान देने वाले प्रोजेक्ट्स की सौगात दी. इस दौरे में पीएम मोदी ने 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की नींव रखी और कुछ का लोकार्पण किया.

    PM Modi laid foundation stone inaugurates for projects worth Rs 1.22 lakh crore in Banswara Rajasthan
    Image Source: Social Media

    PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य को विकास की नई उड़ान देने वाले प्रोजेक्ट्स की सौगात दी. इस दौरे में पीएम मोदी ने 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की नींव रखी और कुछ का लोकार्पण किया. ये परियोजनाएं न सिर्फ राजस्थान के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेंगी, बल्कि रोजगार, ऊर्जा, जल संसाधन और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों को नई दिशा भी देंगी.

    बांसवाड़ा में एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट

    प्रधानमंत्री के इस दौरे की सबसे बड़ी घोषणा रही माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, जिसकी अनुमानित लागत ₹42,000 करोड़ है. इस प्रोजेक्ट की क्षमता 2,800 मेगावाट होगी, जो न केवल राज्य बल्कि पूरे देश की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी.

    इसके अलावा बीकानेर में 590 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना और जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, सिरोही और बीकानेर में कुल 15.5 गीगावाट क्षमता की पावर ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. यह राज्य को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है.

    15,000 को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

    कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. यह पहल राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से की गई है. इससे सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अवसरों के नए द्वार खुलेंगे.

    बहुआयामी विकास की नींव

    इन परियोजनाओं का लाभ केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है. यह योजनाएं एनर्जी, वॉटर रिसोर्सेज, ट्रांसपोर्टेशन, हेल्थ और एम्प्लॉयमेंट जैसे कई प्रमुख सेक्टरों को नई दिशा देने वाली हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह राजस्थान के ऑल-राउंड डेवलपमेंट की दिशा में एक निर्णायक कदम है.

    पीएम मोदी ने बांसवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए मां त्रिपुरा संदुरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को नमन किया. उन्होंने जनता से कहा- जय गुरु. मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मां माही को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. साधना और शौर्य की धरती से महाराणा प्रताप और बंसिया भील को प्रणाम करता हूं. राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का नया अध्याय लिखा जा रहा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोलर ऊर्जा से लेकर परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र तक देश आगे बढ़ रहा है. हमारे देश में कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया. साल 2014 में 2.5 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था. देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटो तक बिजली कटौती होती थी.  

    पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

    इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए, उसे भरने का काम हमारी सरकार कर रही है. कांग्रेस के राज में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था. बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा. हमारी सरकार आई तो हम आज बड़े प्रोजेक्ट लगा रहे हैं. जब अटलजी की सरकार आई तो पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना. उससे पहले इतने दशक बीत गए, लेकिन मंत्रालय नहीं बना. कांग्रेस के दौर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि आदिवासी क्षेत्र में इतने बड़े प्रोजेक्ट आएंगे. 

    ये भी पढ़ें: 'चिप से लेकर शिप तक सब भारत में बनाएंगे...' UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले पीएम मोदी, सीएम योगी रहे मौजूद