उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार, 11 मई 2025 को पुलिस महकमे में एक अहम प्रशासनिक कदम उठाते हुए 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. यह फेरबदल प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया गया है. बीते कुछ महीनों से राज्य सरकार पुलिस विभाग में लगातार बदलाव कर रही है, जिससे अपराध नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा के मोर्चे पर काम को और बेहतर किया जा सके.
इन बड़े अफसरों का हुआ तबादला
तरुण गाबा जो अब तक प्रयागराज के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात थे, अब उन्हें लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं, जोगेन्द्र कुमार को कानपुर से स्थानांतरित कर प्रयागराज का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आशुतोष कुमार, जो पहले पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय थे, अब अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर कमिश्नरेट होंगे.
हरीश चंद्र को कानपुर का डीआईजी बनाया गया है. वे इससे पहले अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर थे. संजीव त्यागी, जो आगरा के अपर पुलिस आयुक्त थे, उन्हें डीआईजी, कारागार प्रशासन एवं सुधार बनाकर लखनऊ भेजा गया है. प्रदीप गुप्ता को भी कारागार प्रशासन एवं सुरक्षा में डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है.
पिछले हफ्ते भी हुआ था फेरबदल
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को भी 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. तब आईजी वाराणसी रेंज मोहित गुप्ता को गृह विभाग का सचिव बनाया गया था. वैभव कृष्ण को डीआईजी वाराणसी रेंज, अजय साहनी को डीआईजी बरेली रेंज, और अभिषेक सिंह को डीआईजी, सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई थी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान करे नापाक हरकत तो मुंहतोड़ जवाब दें.. आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दी खुली छूट