पाकिस्तान करे नापाक हरकत तो मुंहतोड़ जवाब दें.. आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दी खुली छूट

    थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वेस्टर्न बॉर्डर पर तैनात आर्मी कमांडर्स के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें सीजफायर उल्लंघन की स्थिति में 'फ्री हैंड' देने का ऐलान किया. जनरल द्विवेदी का संदेश साफ था अगर पाकिस्तान ने एक भी गलती की, तो उसे उसकी ही भाषा में करारा जवाब मिलेगा.

    Army Chief gave free hand to commanders Pakistan ceasefire violation
    Image Source: Social Media

    चार दिन तक चले जबरदस्त सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की सफल कार्रवाई के बाद फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो चुका है. सीमा पर हालात सामान्य दिख रहे हैं, लेकिन भारत ने पूरी स्पष्टता के साथ ये संकेत दे दिए हैं कि शांति के नाम पर किसी ढील की कोई गुंजाइश नहीं है.

    आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दिया फ्री हैंड

    थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वेस्टर्न बॉर्डर पर तैनात आर्मी कमांडर्स के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें सीजफायर उल्लंघन की स्थिति में 'फ्री हैंड' देने का ऐलान किया. जनरल द्विवेदी का संदेश साफ था अगर पाकिस्तान ने एक भी गलती की, तो उसे उसकी ही भाषा में करारा जवाब मिलेगा.

    ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है

    वायुसेना की ओर से जानकारी दी गई है कि ऑपरेशन सिंदूर के रणनीतिक लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिए गए हैं. एयरफोर्स ने साफ किया कि यह ऑपरेशन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, और जरूरत पड़ने पर दोबारा कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही, भारतीय वायुसेना ने लोगों से अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की है.

    भारत का पाक को सख्त संदेश

    न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बात हुई थी. पीएम मोदी ने जेडी वेंस को सीधा और दो टूक कहा था कि, "अगर पाकिस्तान फिर से कोई दुस्साहस करता है, तो हमारा जवाब और भी ज्यादा कड़ा और विनाशकारी होगा."

    पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत की कश्मीर नीति अब पूरी तरह स्पष्ट है. कश्मीर के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को ठुकरा दिया है. भारत ने साफ कर दिया है कि कोई और मुद्दा बचा ही नहीं है. सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की वापसी पर ही कोई बातचीत हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: 'अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा', तनाव के बीच जेडी वेंस से बोले थे PM मोदी