CM Yogi On Codeine Syrup Case: उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप के अवैध व्यापार को लेकर चल रही जांच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) को लेकर कड़ा बयान दिया है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से सामने आई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अब तक जिन अभियुक्तों को यूपी पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए पाए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर जल्दी नहीं पहुँचना चाहिए और सभी तथ्य सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पूरे मामले की राज्यस्तरीय जांच (SIT) चल रही है. इस जांच में यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसडीए (Food Safety and Drug Administration) के अधिकारी शामिल हैं. उनका कहना था कि जांच से पता चलेगा कि किन लोगों और संगठनों ने अवैध कारोबार में धन या समर्थन दिया और कौन-कौन सी साजिशें शामिल थीं.
उत्तर प्रदेश विधान सभा के शीतकालीन सत्र-2025 से पूर्व पत्रकार बंधुओं से वार्ता... https://t.co/JX3z4p0otP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2025
“दूध का दूध, पानी का पानी होगा”
सीएम ने इस मामले में कहा कि प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे समाजवादी पार्टी की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जुड़े फोटो और प्रमाण भी सामने आए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि जांच पूरी होने पर हर तथ्य स्पष्ट होगा और “दूध का दूध और पानी का पानी” सामने आएगा. इस दौरान सीएम ने हल्की मुस्कान के साथ कहा कि अब किसी को भी इस मामले में बचाया नहीं जा सकेगा.
जांच की व्यापकता और कानूनी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की जांच केवल कुछ गिरफ्तार अभियुक्तों तक सीमित नहीं है. SIT यह पता लगाएगी कि अवैध कोडीन सिरप व्यापार में कौन-कौन शामिल था, कितने धन का लेन-देन हुआ, और किन-किन संगठनों ने इस व्यापार को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और किसी के साथ भी न्याय में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जानकारी दी जाएगी और मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से तथ्य साझा किए जाएंगे. उनका कहना था कि अवैध गतिविधियों के मामले में राजनीतिक दल या बड़े संगठन भी कानून की नजर में हैं और किसी को छूट नहीं दी जाएगी.
जनता और मीडिया को संदेश
सीएम योगी ने मीडिया और जनता से अपील की कि इस मामले में जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचें. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर हर तथ्य सार्वजनिक किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई सभी दोषियों के खिलाफ की जाएगी, चाहे उनका कोई भी राजनीतिक या सामाजिक प्रभाव क्यों न हो.
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब यह मामला राजनीतिक चर्चा का भी विषय बन गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अवैध कोडीन सिरप व्यापार के मामले में राज्य की गंभीर कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि राजनीति या सत्ता किसी को अपराध से बचाने का औचित्य नहीं रखती.
यह भी पढ़ें- PM मोदी-प्रियंका गांधी...विपक्ष के साथ चाय पर चर्चा में क्या बातचीत हुई? मजाक और लगे ठहाके