थर-थर कांप रहे अमेरिका के खूंखार अपराधी, 62 साल बाद फिर शुरू होगी सबसे भयानक जेल, ट्रंप ने किया ऐलान

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी कठोर लेकिन स्पष्ट नीतियों के जरिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींच लिया है. इस बार मुद्दा कुख्यात अलकाट्राज़ जेल है. बता दें कि ट्रंप ने अलकाट्राज़ जेल को फिर से खोलने और उसका विस्तार करने का आदेश दिया है. कानून, व्यवस्था और न्याय की वापसी की बात करते हुए ट्रंप ने संघीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे अलकाट्राज़ को दोबारा चालू करें. 

    US President Donald Trump announced to reopen Alcatraz prison
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी कठोर लेकिन स्पष्ट नीतियों के जरिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींच लिया है. इस बार मुद्दा कुख्यात अलकाट्राज़ जेल है. बता दें कि ट्रंप ने अलकाट्राज़ जेल को फिर से खोलने और उसका विस्तार करने का आदेश दिया है. कानून, व्यवस्था और न्याय की वापसी की बात करते हुए ट्रंप ने संघीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे अलकाट्राज़ को दोबारा चालू करें. 

    ट्रंप का मानना है कि अमेरिका में बढ़ते अपराध और कमजोर हो रही न्यायिक व्यवस्था को देखते हुए अब समय आ गया है कि देश को एक बार फिर “The Rock” की जरूरत है. आपको बता दें कि अलकाट्राज़ जेल अमेरिका के सबसे खतरनाक अपराधियों को रखा जाया करता था. 

    अलकाट्राज़ जेल का इतिहास

    कैलिफोर्निया की खाड़ी में स्थित यह जेल 1850 के दशक में सैन्य किले के रूप में अस्तित्व में आई और 1861 में इसका उपयोग सैन्य कैदियों के लिए शुरू हुआ. लेकिन 1934 में इसे उच्च सुरक्षा संघीय जेल के रूप में तब्दील कर दिया गया, ताकि उन अपराधियों को रखा जा सके जिन्हें बाकी जेलें संभाल नहीं पा रही थीं. यह जेल अपने समय की सबसे सख्त जेलों में मानी जाती थी. यहां अल कैपोन, 'मशीन गन' केली, और रॉबर्ट फ्रैंकलिन स्ट्राउड जैसे अपराधी कैद रहे. अपनी कठोर सुरक्षा के लिए जानी जाने वाली इस जेल में से भागना लगभग असंभव माना जाता था. 

    क्यों बंद हुई थी अलकाट्राज़ जेल?

    संरचनात्मक क्षति, समुद्री वातावरण में जर्जर होती इमारतें और अत्यधिक संचालन लागत के चलते अलकाट्राज़ को 1963 में बंद कर दिया गया. यह उस समय की अन्य जेलों की तुलना में तीन गुना अधिक महंगी साबित हो रही थी.

    ट्रंप के आदेश की क्यों हो रही आलोचना?

    ट्रंप के अलकाट्राज़ को फिर से खोलने का आदेश दिया है. उनका दावा है कि अमेरिका में बढ़ते अपराध, पुनरावृत्त अपराधियों की संख्या और फेल होती सुधार व्यवस्था को देखते हुए, अब ‘रॉक’ जैसी जेलों की जरूरत है. हालांकि, इस आदेश की काफी आलोचना हो रही है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अधिक प्रतीकात्मक है. उन्होंने इसकी व्यावहारिकता पर संदेह जताया.

    ये भी पढ़ें: UN चीफ गुटेरेस ने की पहलगाम हमले की निंदा, पाकिस्तान को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?