Indian Railway Ticket Status: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने एक अहम बदलाव किया है, जिससे आखिरी समय की भागदौड़ और कन्फ्यूजन से छुटकारा मिलेगा. अब यात्रियों को अपने टिकट का कन्फर्मेशन पहले ही पता चल जाएगा, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बड़ा बदलाव किया है.
नए नियम के तहत, दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. वहीं, सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट पिछले दिन रात 8:00 बजे तक बना लिया जाएगा.
पहले सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था चार्ट
अब तक रेलवे में यह व्यवस्था थी कि ट्रेन छूटने से करीब 4 घंटे पहले ही रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था. ऐसे में वेटिंग लिस्ट या RAC में चल रहे यात्रियों को आखिरी वक्त तक इंतजार करना पड़ता था कि सीट कन्फर्म होगी या नहीं.
दूर से आने वाले यात्रियों को होगी सबसे ज्यादा राहत
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, यह बदलाव खास तौर पर उन यात्रियों के लिए किया गया है जो दूर-दराज के इलाकों से स्टेशन तक आते हैं. पहले कई यात्री चार्ट बनने से पहले ही स्टेशन पहुंच जाते थे और बाद में पता चलता था कि टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, जिससे समय, पैसे और मेहनत बेकार चले जाते थे.
यात्रियों की शिकायतों के बाद लिया गया फैसला
रेलवे को लंबे समय से यात्रियों की शिकायतें मिल रही थीं कि देर से चार्ट बनने के कारण यात्रा की सही योजना नहीं बन पाती. रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, “चार्ट पहले तैयार होने से यात्रियों को अपनी यात्रा को लेकर स्पष्टता मिलेगी और वे बेहतर तरीके से योजना बना सकेंगे.”
सभी जोनल रेलवे को दिए गए निर्देश
रेलवे बोर्ड ने इस नए सिस्टम को लागू करने के लिए सभी जोनल रेलवे डिवीजनों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. इससे पूरे देश में एक समान व्यवस्था लागू होगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.
यह भी पढे़ं- कैसे बनाया जाएगा विकसित भारत? Bharat 24 Conclave में मनसुख मानडविया ने याद करवाए PM मोदी के वो पांच प्रण