India Bangladesh Relation: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय दूतावास के बाहर बढ़ती गतिविधियों और विरोध प्रदर्शनों ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में बुधवार को भारत ने दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा संदेश दिया और मिशन की सुरक्षा को लेकर अपनी गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं.
विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हमीदुल्लाह को बुलाकर ढाका स्थित भारतीय मिशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की. अधिकारियों के अनुसार, हालिया घटनाक्रमों और प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों को लेकर भारत ने बांग्लादेश सरकार से स्पष्ट जवाब और ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई है.
The Bangladesh High Commissioner to India, Riaz Hamidullah, was today summoned by the Ministry of External Affairs and apprised of India’s strong concerns at the deteriorating security environment in Bangladesh. His attention was drawn, in particular, to the activities of some… https://t.co/6GOZHBOgsB pic.twitter.com/jNdxSK0Nc3
— ANI (@ANI) December 17, 2025
भारतीय दूतावास के बाहर जारी हैं प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से ढाका में भारतीय मिशन के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. इन घटनाओं के चलते दूतावास की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं. भारत ने औपचारिक तौर पर बांग्लादेश सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राजनयिक मिशन की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो.
भारत-विरोधी बयानों से बिगड़ा माहौल
स्थिति उस समय और संवेदनशील हो गई जब बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्लाह के भारत विरोधी बयान सामने आए. एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों, जिन्हें ‘सेवन सिस्टर्स’ कहा जाता है, को अलग-थलग करने और अलगाववादी तत्वों को समर्थन देने जैसी धमकियां दीं. उनके इन बयानों को द्विपक्षीय संबंधों के लिए गंभीर माना जा रहा है.
विजय दिवस के बाद बढ़ा तनाव
यह पूरा घटनाक्रम बांग्लादेश के विजय दिवस के ठीक बाद सामने आया है. गौरतलब है कि विजय दिवस 1971 के युद्ध में भारत की भूमिका और बांग्लादेश की स्वतंत्रता की याद दिलाता है. इससे एक दिन पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बांग्लादेश को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी थीं और अंतरिम सरकार व वहां की जनता के प्रति सद्भाव व्यक्त किया था.