PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय इथियोपिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं. मंगलवार को इथियोपिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अली के निमंत्रण पर इस यात्रा पर पहुंचे हैं. यह यात्रा मोदी के लिए इथियोपिया की पहली यात्रा है, जो दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है. आज बुधवार को पीएम मोदी का इथियोपिया की संसद में शानदार स्वागत हुआ, जहां उन्होंने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. यह दुनिया की 18वीं संसद है जहां पीएम मोदी ने भाषण दिया.
पीएम मोदी ने वंदे मातरम का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और इथियोपिया का राष्ट्रगान, दोनों हमारी जमीन को मां कहते हैं. वे हमें अपनी विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं." उन्होंने कहा कि, "आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. शेरों की धरती इथियोपिया आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है."
#WATCH | PM Modi addresses the Joint Session of the Parliament of Ethiopia in Addis Ababa
— ANI (@ANI) December 17, 2025
The PM says, "It is a moment of great privilege to stand before you today. It is wonderful to be here in Ethiopia, the land of lions. I feel very much at home because my home state, Gujarat… pic.twitter.com/1LEkPAZle3
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, "लोकतंत्र के मंदिर में, प्राचीन ज्ञान और आधुनिक आकांक्षाओं वाले देश में आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. देश का प्राचीन ज्ञान और आधुनिक महत्वाकांक्षाओं के बीच संतुलन ही इथियोपिया की असली ताकत है."
भारत-इथियोपिया के बीच संबंधों पर क्या बोले PM मोदी?
भारत और इथियोपिया के बीच संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और इथियोपिया का जलवायु और भावना, दोनों में गर्मजोशी दिखाई देती है. करीब 2000 साल पहले, हमारे पूर्वजों ने बड़े समुद्रों के पार रिश्ते बनाए थे. हिंद महासागर के पार, व्यापारी मसालों और सोने के साथ यात्रा करते थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ सामान का ही व्यापार नहीं किया. बल्कि उन्होंने विचारों और जीवन शैली का भी आदान-प्रदान किया."
उन्होंने कहा कि, "अदीस और धोलेरा जैसे बंदरगाह सिर्फ व्यापार केंद्र ही नहीं हुआ करते थे, बल्कि सभ्यताओं के बीच पुल थे. आधुनिक समय में, हमारे रिश्ते एक नए युग में प्रवेश करते हैं, जब 1941 में भारतीय सैनिकों ने इथियोपिया की आजादी के लिए इथियोपियाई लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी."
भारतीय निवेश के बारे में पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े निवेशकों में से हैं. उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया हुआ है और 75,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं. हमने भारत और इथियोपिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने का फैसला किया है."
ये भी पढ़ें: इथियोपिया में PM मोदी को 'ग्रेट ऑनर निशान' से किया गया सम्मानित, कहा- ये 149 करोड़ भारतियों का सम्मान