कश्मीर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी चिंतित कर दिया है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अपील की है कि वे संयम बरतें और सैन्य टकराव से बचें, क्योंकि मौजूदा हालात किसी भी समय नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं.
"दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्ते देखना दुखद"
प्रेस से बातचीत करते हुए गुटेरेस ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान की सरकारों और उनके लोगों का सम्मान करता हूं. ये दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, विशेषकर शांति स्थापना अभियानों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. ऐसे में यह देखना दुखद है कि उनके बीच रिश्ते इतने तनावपूर्ण हो गए हैं.”
गुटेरेस ने की पहलगाम हमले की निंदा
उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “मैं उस भयावह आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सज़ा मिलनी चाहिए.”
गुटेरेस ने जोर दिया कि यह समय अधिकतम संयम का है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को सैन्य टकराव की दिशा में कदम बढ़ाने से बचना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्रीय ही नहीं, वैश्विक स्थिरता के लिए भी ख़तरनाक साबित हो सकता है. महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि संयुक्त राष्ट्र ऐसी किसी भी कूटनीतिक पहल का समर्थन करेगा जो तनाव कम करने और संवाद को बढ़ावा देने में मदद करे. उन्होंने कहा, “हम शांति की सेवा में भारत और पाकिस्तान दोनों को अपना समर्थन देने को तैयार हैं.”
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा उसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें: इंडियन नेवी ने MIGM मिसाइल का किया सफल परीक्षण, थर्रा उठा पाकिस्तान